जम्मू-कश्मीर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ 34 DSP का किया गया तबादला; यहां चेक करें ऑफिसर की पूरी लिस्ट
जम्मू-कश्मीर के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। पुलिस विभाग में एक साथ 34 डिप्टी सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) रैंक के अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैंं। पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन ने इसके निर्देश जारी किए हैं। मोहम्मद उस्मान को डीएसपी पुलिस कंपोनेंट सोपोर मुबाशिर रसूल को इंडियन रिजर्व पुलिस (आईआरपी) की चौथी बटालियन में लगाया गया।
जागरण संवाददाता, जम्मू। Transfer of 34 DSPs posted in Jammu-Kashmir Police: जम्मू-कश्मीर के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है।
पुलिस विभाग में एक साथ 34 अधिकारियों को तबादला कर दिया गया है। 34 डिप्टी सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) रैंक के अधिकारियों के तबादले कर दिए गए।
DGP आरआर स्वैन जारी किए 34 अधिकारियों के तबादले के निर्देश
पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन द्वारा जारी आदेश के अनुसार मोहम्मद उस्मान को डीएसपी पुलिस कंपोनेंट सोपोर, मुबाशिर रसूल को इंडियन रिजर्व पुलिस (आईआरपी) की चौथी बटालियन में लगाया गया।शौकत अहमद भट्ट को पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) श्रीनगर, रियाज अहमद को स्टेट इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एसआईए) जम्मू, फर्ज हुसैन शाह को आर्म्ड पुलिस की 13 बटालियन, जफर मेहंदी को आर्म्ड पुलिस की 6 बटालियन में तैनात किया गया है।
किस डीएसपी का कहां किया गया तबादला?
मोहम्मद नवाज खंडे को डीएसपी हेड क्वार्टर पुलवामा, रोहित छडगाल को डीएसपी डीएआर रियासी, खालिद अशरफ को पुलिस कंपोनेंट अनंतनाग, मनोज कुमार को पुलिस कंपोनेंट बांडीपुरा, काजी मुजफ्फर को डीएसपी सिक्योरिटी कश्मीर यूनिवर्सिटी, सोहेल रेशी को एसडीपीओ ट्राल, अजय आनंद को डीएसपी हेडक्वार्टर डोडा, लतीफ अहमद को आर्म्ड पुलिस की 13 वीं बटालियन, एजाज अहमद शाह को आर्म्ड पुलिस की नौ वीं बटालियन में लगाया गया। दीपक तुलसी को डीएसपी सीआईसीई जम्मू में लगाया गया।34 डीएसपी के तबादले की ये है पूरी सूची
मोहम्मद असलम को डीएसपी ट्रैफिक कुलगाम, राजीव रैना को पुलिस कंपोनेंट काकपुरा, फारूक अहमद को सब डिवीजनल पुलिस आफिसर (एसडीपीओ) पहलगाम, तरण सिंह को एसटीसी शेरी, पवन शर्मा को राजौरी पुंछ रेंज के डीआईजी का सेक्शन आफिसर, शरद चंद्र सिंह को डीएसपी पुलिस कंट्रोल रूम जम्मू, प्रहलाद कुमार को डीएसपी हेडक्वार्टर उधमपुर में तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें- किश्तवाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी ओवरलोडेड टाटा सूमो; हादसे में दो लोगों की मौत और 13 घायल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।