Move to Jagran APP

Rajouri News: राजौरी हत्याकांड पर पुलिस का बड़ा एक्शन, हिरासत में लिए गए 67 संदिग्ध; लश्कर के आतंकियों का भी नाम शामिल

राजौरी के एक गांव में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों ने एक नागरिक की हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने 67 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं दो आतंकवादियों में से एक की पहचान विदेशी आतंकवादी के रूप में भी हुई है। जिसका नाम अबु हमजा बताया जा रहा है। इस आतंकी पर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है।

By Agency Edited By: Deepak Saxena Updated: Wed, 24 Apr 2024 04:06 PM (IST)
Hero Image
नागरिक हत्या मामले में 67 संदिग्ध लोगों से पूछताछ।
पीटीआई, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक गांव में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादियों द्वारा एक नागरिक की हत्या के मामले में पूछताछ के लिए 67 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। बुधवार को

अधिकारियों ने कहा कि जांच के दौरान विश्वसनीय साक्ष्य प्राप्त हुए और पुलिस ने इस कृत्य को अंजाम देने में शामिल दो आतंकवादियों में से एक की पहचान 'विदेशी आतंकवादी' के रूप में की, जिसका कोड नेम अबू हमजा है।

हमजा पर 10 लाख रुपये का इनाम

उन्होंने बताया कि पुलिस ने हमजा की तस्वीरें भी जारी की और उस पर 10 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया। पुलिस स्टेशन थानामंडी में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने एक बयान में कहा कि इस घटना के बाद अब तक 67 संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

ये भी पढ़ें: Jammu Lok Sabha Election 2024: भाजपा हैट्रिक तो कांग्रेस वापसी के लिए आज प्रचार में झोंकेंगी पूरी ताकत, 26 तारीख को मतदान

कुंडा टॉप गांव में की गई थी हत्या

थानामंडी क्षेत्र के कुंडा टॉप गांव में सोमवार को मोहम्मद रजाक (40) की हत्या कर दी गई। रजाक सरकार के समाज कल्याण विभाग में काम करते थे जबकि उनके भाई मोहम्मद ताहिर चौधरी प्रादेशिक सेना में एक सैनिक हैं, जो बाल-बाल बच गए।

राजौरी-पुंछ में तैनात सुरक्षाबल

उन्होंने कहा कि राजौरी-पुंछ रेंज के जुड़वां जिलों में तैनात सुरक्षा बलों के साथ पुलिस इस समूह को बेअसर करने और उनके समर्थन पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने के लिए करीबी तालमेल से काम कर रही है। जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने मंगलवार को सीमावर्ती जिले में सुरक्षा उपायों की निगरानी और सुदृढ़ीकरण के लिए राजौरी का दौरा किया।

ये भी पढ़ें: भाजपा नेता द्वारा PDP के लिए वोट मांगने पर सियासत गर्म; अब्दुल्ला बोले- महबूबा मुफ्ती बीजेपी की...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।