नवरात्रि में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु, अब तक 3 लाख 50 हजार से अधिक भक्तों ने किए दर्शन
नवरात्रि 2024 में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। देश-विदेश से आने वाले भक्त मां वैष्णो देवी के चरणों में शीश नवाकर परिवार की सुख-शांति की प्रार्थना कर रहे हैं। माता के दिव्य दर्शन पाने को लेकर हर ओर उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है। अब तक 350 लाख से अधिक श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगा चुके हैं।
राकेश शर्मा, कटड़ा। Navratri 2024: पवित्र शारदीय नवरात्र में माता वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन पाकर श्रद्धालु स्वयं को धन्य मान रहे हैं। देश-विदेश से आने वाले भक्त मां वैष्णो देवी के चरणों में शीश नवाकर परिवार की सुख-शांति की प्रार्थना कर रहे हैं।
माता के दिव्य दर्शन पाने को लेकर हर ओर उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है। कोई पैदल, कोई घोड़ा, पिट्ठू, पालकी का सहारा लेकर तो कोई हेलीकाप्टर, बैटरी कार से मां वैष्णो देवी के चरणों में पहुंच रहे हैं और मन की मुरादें पा रहे हैं।
दूसरी ओर मां वैष्णो देवी भवन परिसर में की गई भव्य सजावट और जगह-जगह स्थापित देवी-देवताओं की मूर्तियों के आगे श्रद्धालु नतमस्तक हो रहे हैं और अलौकिक पलों को अपने मोबाइल के साथ ही कैमरों में कैद कर रहे हैं। इससे हर तरफ भक्तिमय माहौल बना हुआ है।
प्रवेश द्वार पर सुरक्षा के खास इंतजाम
वैष्णो देवी की यात्रा में लगातार जारी भीड़ के चलते आपदा प्रबंधन दल के साथ ही श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग, सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान पूरी तरह से सतर्क हैं और यात्रा पर निगाह रखे हुए हैं। मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर प्रवेश द्वार पर श्रद्धालुओं के आरएफआइडी यात्रा कार्ड की जांच की जा रही है।
उसके उपरांत ही भवन की ओर जाने की अनुमति दी जा रही है, क्योंकि बिना आरएफआइडी यात्रा कार्ड के किसी भी श्रद्धालु को मां वैष्णो देवी की यात्रा करने की अनुमति नहीं है।
यह भी पढ़ें- Vaishno Devi का नहीं बन रहा है प्लान, तो दिल्ली के नजदीक है माता का ये मंदिर, जरूर करें दर्शनमां वैष्णो देवी की यात्रा आरंभ करने से पहले आधार शिविर कटड़ा में प्रत्येक श्रद्धालु पंजीकरण केंद्र से अपना यात्रा कार्ड प्राप्त कर यात्रा शुरू कर रहे हैं। पवित्र शारदीय नवरात्र में अब तक 3:50 लाख से अधिक श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगा चुके हैं और रोजाना हजारों श्रद्धालुओं का आना जारी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।