Move to Jagran APP

श्री माता वैष्णो देवी मार्ग पर बन रहे रोपवे का विरोध जारी, श्रद्धालुओं की आस्था को प्रभावित कर सकता है प्रोजेक्ट?

श्री माता वैष्णो देवी के ताराकोट मार्ग पर बन रही रोपवे परियोजना का विरोध तेज हो गया है। ग्राम पुराना दारूड के निवासियों ने श्राइन बोर्ड सीईओ अंशुल गर्ग को इस बाबत ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों की मांग है कि प्रोजेक्ट का एलाइनमेंट बदल जाए। व्यापारियों का मानना है कि इससे पारंपरिक मार्ग की आस्था कम होगी। साथ ही इसका असर उनके व्यापार पर भी पड़ेगा।

By Rakesh Sharma Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 05 Nov 2024 08:45 PM (IST)
Hero Image
ताराकोट मार्ग पर रोपवे परियोजना का विरोध जारी, ग्रामीणों ने श्राइन बोर्ड सीईओ को सौंपा ज्ञापन
संवाद सहयोगी, कटड़ा। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा मां वैष्णो देवी के ताराकोट मार्ग पर बनाए जा रहे रोपवे परियोजना को लेकर मामला गरमाता जा रहा है क्योंकि इस महत्वपूर्ण परियोजना को लेकर मां वैष्णो देवी के पारंपरिक मार्ग पर यहां तक की कटड़ा पर पड़ने वाले असर को लेकर लोगों के साथ ही गांव पुराना दारूड के निवासी पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं।

इसे लेकर बीते दिनों गांव पुराना दारूड के निवासियों का प्रतिनिधिमंडल डिविजनल कमिश्नर जम्मू रमेश कुमार के साथ भी मिल चुका है।

मंगलवार शाम को व्यापार मंडल पुराना दारूड का प्रतिनिधिमंडल श्राइन बोर्ड सीईओ अंशुल गर्ग के साथ मिला और इस महत्वपूर्ण परियोजना की एलाइनमेंट बदलने को लेकर ज्ञापन सौंपा।

फोटो कैप्शन: श्राइन बोर्ड सीईओ अंशुल गर्ग को ज्ञापन सौंपता गांव पुराना दारूड का प्रतिनिधिमंडल| फोटो प्रतिनिधि मंडल

एलाइनमेंट बदलने को लेकर सौंपा गया ज्ञापन

ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल में मांग की कि इस परियोजना कि एलाइनमेंट ताराकोट मार्ग से बदलकर मां वैष्णो देवी के पारंपरिक मार्ग पर अर्धकुंवारी मंदिर क्षेत्र में मिल्क बार एरिया से लगाई जाए ताकि एक और जहां मां वैष्णो देवी के पारम्परिक मार्ग की आस्था बरकरार रहेगी तो दूसरी ओर मां वैष्णो की यात्रा के दौरान श्रद्धालु अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे तो दूसरी ओर कटड़ा के साथ ही मां वैष्णो देवी मार्ग पर स्थापित गांव पुराना दारूड के निवासियों की दुकानों के साथ ही अन्य लोगों का व्यापार प्रभावित नहीं होगा।

यह भी पढ़ें- Maa Vaishno Devi पर अब रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं लगानी होगी लाइन, ऑनलाइन QR कोड से चंद सेकंडों में मिलेगा यात्री कार्ड

प्रतिनिधि मंडल का कहना है कि वह शुरू से ही इस रोपवे की एलाइनमेंट को लेकर विरोध करते आ रहे हैं जिसके कारण उपराज्यपाल तथा श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष मनोज सिन्हा द्वारा गठित कमेटी के समक्ष भी कई बार अपना विरोध दर्ज करवा चुके हैं। परंतु बावजूद इसके रस्सी परियोजना का कार्य ताराकोट मार्ग पर तेजी से जारी है।

प्रतिनिधि मंडल में शामिल गांव पुराना दारूड व्यापार मंडल के सदस्य डॉक्टर करण सिंह, सोहन सिंह, ओंकार सिंह, केवल सिंह, रणजीत सिंह, सुदर्शन सिंह, एडवोकेट मानिक, संजय, मनोहर सिंह, अजीत सिंह आदि ने बताया कि श्राइन बोर्ड सीईओ अंशुल गर्ग ने आश्वासन दिया है कि वर्तमान में रोपवे का जारी निर्माण कार्य फिलहाल आगामी 15 दिनों के लिए बंद रखा जाएगा।

श्राइन बोर्ड अध्यक्ष मनोज सिन्हा से की जाएगी मुलाकात

इसी बीच प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात उप राज्यपाल तथा श्री माता वैष्णो देवी साइन बोर्ड के अध्यक्ष मनोज सिन्हा के साथ करवाई जाएगी ताकि लोगों की शंकाओं को इस परियोजना को लेकर दूर की जा सके। उसके उपरांत ही परियोजना का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

प्रतिनिधि मंडल का कहना है कि वह इस महत्वपूर्ण परियोजना के विरोध में नहीं है। मां वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलनी चाहिए परंतु इसके साथ ही मां वैष्णो देवी की यात्रा की आस्था में कमी ना हो।

पारंपरिक मार्ग की आस्था लगातार बनी रहे और व्यापारी वर्ग को भी नुकसान ना हो जिसको लेकर इस महत्वपूर्ण परियोजना के एलाइनमेंट बदलने की लगातार मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड पर व्यापारियों में आक्रोश, प्रशासन को दी आंदोलन की चेतावनी; किस बात से हैं नाराज?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।