जम्मू: मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने शक्ति नगर पीएचई सब डिवीजन का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
मेयर ने अधिकारियों से कहा कि रूटीन में मोटरों व मशीनरी की मरम्मत व रखरखाव करें ताकि गर्मी में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। पंपिंग स्टेशनों के पास साफ-सफाई रखें। यह भी सुनिश्चित करें कि फील्ड स्टाफ ड्यूटी पर मौजूद रहे और अपना काम तनमयता से करे।
By Vikas AbrolEdited By: Updated: Thu, 26 May 2022 05:24 PM (IST)
जम्मू, जागरण संवाददाता : शहर में पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने वीरवार को शक्ति नगर पीएचई सब-डिवीजन का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां लगी मोटरों व अन्य मशीनरी देखने के साथ तैनात कर्मचारियों से भी बातचीत की। साथ आए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह निर्बाद जलापूर्ति सुनिश्चित करें। पानी की लीकेज को बंद करें। क्षेत्र में कहीं भी पानी की लीकेज नजर नहीं आनी चाहिए।
मेयर ने अधिकारियों से कहा कि रूटीन में मोटरों व मशीनरी की मरम्मत व रखरखाव करें ताकि गर्मी में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। पंपिंग स्टेशनों के पास साफ-सफाई रखें। यह भी सुनिश्चित करें कि फील्ड स्टाफ ड्यूटी पर मौजूद रहे और अपना काम तनमयता से करे। उन्हाेंने स्टाफ कर्मियों को पेश आ रही समस्याओं को भी सुना। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी जायज मांगो को जल्द पूरा करवाया जाएगा। इस मौके पर वार्ड नंबर 29 के कॉरपोरेटर सुरेंद्र चौधरी के अलावा एईई अनिल कटोच, विकास शर्मा व राजेंद्र शर्मा, जेई रमण वर्मा, कृष्ण लाल, सुरेश गुप्ता, कर्ण शर्मा आदि मौजूद थे। मेयर ने कहा कि शक्ति नगर, एजी आफिस व आसपास के मुहल्लों से पानी से संबंधित शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।
सीवरेज कार्यों पर जताया रोष, मेयर ने दिए निर्देश
मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने वीरवार को नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी (एनबीसीसी) और अरबन इंवायरंमेंट इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (यूईईडी) के अधिकारियों से टाउन हाल में बैठक की। इस दौरान वार्ड नंबर 8 के कॉरपोरेटर डा. अक्षय कुमार शर्मा, वार्ड 10 के कॉरपोरेटर अनिल कुमार मासूम, वार्ड 3 के कॉरपोरेटर नरोत्तम शर्मा, वार्ड 9 के कॉरपोरेटर सुनीत रैणा, वार्ड 5 के कॉरपोरेटर गोपाल गुप्ता, वार्ड 15 के कॉरपोरेटर संध्या गुप्ता, वार्ड 4 की कॉरपोरेटर सुनीता कौल, वार्ड 11 की कॉरपोरेटर अनिता शर्मा के अलावा यूईईडी के एक्सइएन शिव कुमार गुप्ता, एईई राजेश खजूरिया, जेई मनोज कुमार, एनबीसीसी के जनरल मैनेजर आदित्य कुमार आदि मौजूद थे।
कॉरपोरेटरों ने एनबीसीसी व यूईईडी द्वारा करवाए जा रहे कार्यों पर चर्चा की। कॉरपोरेटरों ने पंजतीर्थी, पक्का डंगा, पुरानी मंडी व साथ लगते क्षेत्रों में सीवरेज के काम के पूरा नहीं होने के चलते लोगों को पेश आ रही दिक्कतों को उजागर किया। मेयर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर बिना देरी पूरा करें। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि जुलाई 22 से पहले इन कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।