Jammu News: सऊदी से जम्मू के युवक का शव लाने के लिए महबूबा मुफ्ती ने विदेश मंत्री से मांगी मदद, किया ये ट्वीट
राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मदद मांगी। सऊदी अरब में सड़क दुर्घटना में मारे गए श्रीनगर के एक युवक के शव को स्वदेश लाने में विदेश मंत्री एस जयशंकर से सहायता का अनुरोध किया है। इस मामले में सऊदी के जेद्दा में मौजूद भारतीय एंबेसी ने महबूबा मुफ्ती सदेंश का जवाब दिया।
By Jagran NewsEdited By: Shubham SharmaUpdated: Fri, 29 Sep 2023 04:10 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, जम्मू : राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मदद मांगी। सऊदी अरब में सड़क दुर्घटना में मारे गए श्रीनगर के एक युवक के शव को स्वदेश लाने में विदेश मंत्री एस जयशंकर से सहायता का अनुरोध किया है।
एस जयशंकर से किया अनुरोध
पूर्व सीएम मुफ्ती ने अपने सोशल मीडिया एक्स (ट्वीटर) पर लिखा कि रैनाबाड़ी के आदिल शाबान का सऊदी अरब में एक दुखद सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। शोक संतप्त परिवार उनके शव को दफनाने के लिए वापस लाने की काफी कोशिश कर रहा है।
उन्होंने आगे लिखा कि विदेश मंत्रालय एस जयशंकर से अनुरोध है कि सऊदी से शव को कृपया स्वदेश वापसी में मदद करें। बता दें कि आदिल हाल ही में नौकरी की तलाश में सऊदी अरब गया था।
भारतीय एंबेसी ने दिया जवाब
इस मामले में सऊदी के जेद्दा में मौजूद भारतीय एंबेसी ने महबूबा मुफ्ती को जवाब देते हुए लिखा कि आदिल शाबान के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा कि आदिल के स्थानीय क्षेत्र में दफनाने के लिए एनओसी जारी कर दी गई है। जिसके जवाब में महबूबा मुफ्ती ने धन्यवाद
यह भी पढ़ेंः LG सिन्हा ने गाजीपुर में माता तेतारा देवी की प्रतिमा का किया अनावरण, नौ सालों में हुए विकास पर भी डाला प्रकाश