Jammu: जम्मू विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज में जारी हुई मैरिट लिस्ट, 3 दिन के भीतर जमा करानी होगी फीस
जम्मू विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी कठुआ ने सिविल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के बीटेक कोर्स के पहले सेमेस्टर में दाखिले के लिए ओपन मेरिट की पहली सूची को जारी कर दिया है। मेरिट सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को 3 दिन के भीतर फीस जमा करवाने के साथ असली दस्तावेज जमा करवाने होंगे। मेरिट में 34 विद्यार्थियों की सूची जारी की गई है।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Thu, 29 Jun 2023 08:02 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, जम्मू।Jammu News: जम्मू विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी कठुआ ने सिविल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के बीटेक कोर्स के पहले सेमेस्टर में दाखिले के लिए ओपन मेरिट की पहली सूची को जारी कर दिया है। इंजीनियरिंग कॉलेज में जेइइ- मैन्स के स्कोर पर दाखिले की व्यवस्था है।
3 दिन के भीतर जमा करानी होगी फीस
मेरिट सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को 3 दिन के भीतर फीस जमा करवाने के साथ असली दस्तावेज जमा करवाने होंगे। निर्धारित समय पर फीस जमा न करवाने पर दाखिले पर उम्मीदवारों का कोई दावा नहीं रहेगा। कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग बीटेक कोर्स की ओपन मेरिट श्रेणी में 34 विद्यार्थियों की सूची जारी की गई है।