जम्मू कश्मीर : सोमवार से फिर से छाएंगे बादल, न्यूनतम तापमान में होगा सुधार
मौसम विभाग ने अगले चंद दिनों तक भी वादी में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। उपनिदेशक डा. मुख्तार अहमद ने कहा कि वादी के वायुमंडल में पड़ा पश्चमी विक्षोभ अब कमजोर पड़ गया है और अगली सोमवार तक इसके फिर से सक्रिय होने के आसार नहीं हैं।
By Rahul SharmaEdited By: Updated: Thu, 10 Feb 2022 12:30 PM (IST)
जम्मू, जागरण संवाददाता : करीब सप्ताह भर से धूप निकलने से दिन का मौसम राहत भरा हो गया है।रात की ठंड जरूर परेशान करने वाली है लेकिन पिछले स्पताह के मुकाबले मौसम में काफी सुधार हुआ है।कश्मीर में बुधवार को मासम साफ हो जोन के बाद एक बार फिर से पूरे कश्मीर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे आ गया है।
जम्मू संभाग के बनिहाल में न्यूनतम तापमान -1.6 डिग्री सेल्सियस जबकि भद्रवाह में -1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।मौसम विज्ञान केंद्र, केंद्र श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार सोमवार तक मौसम साफ रहेगा। सोमवार से हल्के बादल छाने के आसार हैं।
श्रीनगर को छोड़ वादी के अधिकांश स्थानों पर तापमान जमाव बिंदु से नीचे बना रहा। गुलमर्ग न्यूनतम तापमान -10.4 डिग्री सेलसियस के साथ वादी का सब से ठंडा क्षेत्र बना रहा। इस बीच मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक वादी में मौसम के मिजाज शुष्क रहने की संभावना जताई है।गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से वादी में मौसम के मिजाज तीखे बने हुए थे।श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में दिनभर हल्की धूप छाई रही।
इधर मौसम विभाग ने अगले चंद दिनों तक भी वादी में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना जताई है। विभाग के उपनिदेशक डा. मुख्तार अहमद ने कहा कि वादी के वायुमंडल में पड़ा पश्चमी विक्षोभ अब कमजोर पड़ गया है और अगली सोमवार तक इसके फिर से सक्रिय होने के आसार नहीं हैं। लिहाजा तब तक मौसम शुष्क रहेगा। इधर मौसम में सुधार तो आ गया अलबत्ता तापमान में और ज्यादा गिरावट आ गई है।जिससे भीषण ठंड का प्रकोप कुछ और बढ़ गया है।
बता दें कि वादी में चिलेकलां की ठंड से कम तीव्रता वाली ठंड का दौर 20 दिवसीय चिलेखुर्द जारी है। पहली फरवरी से शुरू हुए चिलेखुर्द की पारी के दौरान वादी में दो बार बर्फबारी हुई है। सनद रहे कि 20 दिवसीय चिलेखुर्द 20 फरवरी को समाप्त होगा और 21 फरवरी से चिलेकला व चिलेखुर्द की ठंड से तीव्रता वाला 10 दिवसीय ठंडा दौर चिलेबाइच शुरू हो जाएगा।
कहां कितना रहा तापमान :
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- स्थान अधिकतम न्यूनतम
- जम्मू 21.0 7.1
- कटड़ा 19.4 6.4
- बनिहाल 14.6 -1.6
- भद्रवाह 14.0 -1.0
- बटोत 12.3 0.2
- श्रीनगर 11.7 -0.1
- गुलमर्ग 1.0 -10.4
- पहलगाम 5.5 -8.5
- काजीकुंड 11.3 -2.0
- कुपवाड़ा 12.1 -1.9
- कुकरनाग 9.5 -2.7
- लेह -2.0 11.2
- कारगिल 2.6 -13.4