Move to Jagran APP

Rajouri News: राजौरी-पुंछ में सात दिन बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा हुई बहाल, आतंकियों की तलाश अभी भी जारी

पुंछ में आतंकी हमले के सात दिन बाद राजौरी और पुंछ में मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। हालांकि अभी तलाशी अभियान जारी है। सेना के जवान 10 किमी में आतंकियों की तलाश कर रहे हैं। लेकिन अभी तक जवानों को सफलता हासिल नहीं हो सकी है। इस अभियान में सेना पुलिस व सीआरपीएफ के जवान और अधिकारी लगे हुए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Fri, 29 Dec 2023 09:15 PM (IST)
Hero Image
राजौरी-पुंछ में सात दिन बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा हुई बहाल।
जागरण संवाददाता, राजौरी। पुंछ जिला के टोपा पीर क्षेत्र में 21 दिसंबर को सैन्य वाहनों पर हुए आतंकी हमले व अगले दिन घटनास्थल पर संदिग्ध हालत में तीन ग्रामीणों के शव बरामद होने के बाद एहतियातन बंद की गई मोबाइल इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया है। सात दिन बाद शुक्रवार शाम करीब छह बजे राजौरी और पुंछ जिलों में बहाल हुई इस सेवा से लोगों ने राहत की सांस ली है।

चार जवान हो गए बलिदान

वहीं, हमले के बाद भाग निकले आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों का अभियान जारी रहा। बता दें कि आतंकी हमले में चार जवान बलिदान हो गए थे और 23 दिसंबर को सुबह मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद की गई थी।

ये भी पढ़ें: Jammu News: सावधान! घरों के बाहर फेंका गार्डन का कचरा तो लगेगा जुर्माना, नगर निगम ने जारी किया नोटिस

आतंकियों की तलाश में 10 किमी में जारी है अभियान

पुंछ के डेरा की गली में पिछले आठ दिन से दस किलोमीटर के दायरे में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, जिससे जंगल के अंदर छिपे आतंकियों की तलाश कर उन्हें ढेर किया जा सके, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। इस अभियान में सेना, पुलिस व सीआरपीएफ के जवान और अधिकारी लगे हुए हैं। सेना व पुलिस के उच्चाधिकारी भी अभियान पर अपनी नजर रखे हुए हैं।

ये भी पढ़ें: आतंकियों का सफाया करने के लिए केंद्र का मेगा प्लान, पुंछ हमले के बाद सेना को मिले बुलेट प्रूफ Armado वाहन; थर-थर कांपेंगे दहशतगर्द

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।