Jammu News: सेंट्रल जेल से पॉलिथीन बैग में मिला बिना सिम वाला मोबाइल फोन, पुलिस ने किया बरामद; जांच शुरू
Jammu Kashmir News जम्मू के कोट भलवाल में उच्च सुरक्षा वाली केंद्रीय जेल के परिसर से बिना सिम वाला एक मोबाइल फोन एक ईयरफोन और एक एडॉप्टर जब्त किया गया। इस बात की जानकारी खुद पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को दी है। अधिकारी ने बताया कि यह जब्ती जेल परिसर के अंदर एक खुले क्षेत्र में पड़े एक पॉलिथीन बैग से की गई।
पीटीआई, जम्मू। जम्मू के कोट भलवाल में उच्च सुरक्षा वाली केंद्रीय जेल के परिसर से बिना सिम वाला एक मोबाइल फोन, एक ईयरफोन और एक एडॉप्टर जब्त किया गया। इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को दी।
यह जब्ती जेल परिसर के अंदर पॉलिथीन बैग से हुई-पुलिस अधिकारी
अधिकारी ने बताया कि यह जब्ती जेल परिसर के अंदर एक खुले क्षेत्र में पड़े एक पॉलिथीन बैग से की गई। उन्होंने कहा कि विदेशी और स्थानीय आतंकवादियों को रखने वाली जेल की सुरक्षा कर रहे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने पॉलिथीन बैग देखा और संबंधित पुलिस स्टेशन को सूचित किया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच की शुरू
अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पॉलिथीन बैग की तलाशी ली, जिससे फोन और सहायक उपकरण बरामद हो गए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir: इस माह के अंत तक तैयार हो जाएगा जम्मू एम्स, दोहरी शिफ्ट में चौबीसों घंटे काम करने के मिले आदेश
मोबाइल फोन को फोरेंसिक विशेषज्ञों को सौंपा
साथ ही बताया कि मोबाइल फोन को विस्तृत विश्लेषण के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को सौंप दिया गया है।अधिकारी ने कहा यह तुरंत पता नहीं चल पाया है कि पॉलिथीन बैग को जेल के अंदर से किसी ने छोड़ दिया था या बाहर से फेंका गया था।
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: नए साल पर पुलिस ने ‘अवाम से अवाम के लिए’ पोर्टल किया लांच, आम नागरिकों को होगा ये फायदा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।