मोहन लाल व मोहम्मद अकरम जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के जज नियुक्त
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से बुधवार को इस संदर्भ में आदेश जारी किया गया। मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव राजेंद्र कश्यप की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिस दिन से यह दोनों अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे उस दिन से उनका कार्यकाल आरंभ होगा।
By Vikas AbrolEdited By: Updated: Wed, 03 Nov 2021 09:01 PM (IST)
जम्मू, जागरण संवाददाता। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने देश के चीफ जस्टिस से परामर्श के बाद मोहन लाल व मोहम्मद अकरम चौधरी को जम्मू-कश्मीर व लद्दाख हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया है।
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से बुधवार को इस संदर्भ में आदेश जारी किया गया। मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव राजेंद्र कश्यप की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिस दिन से यह दोनों अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे, उस दिन से उनका कार्यकाल आरंभ होगा। इन दोनों के कार्यभार संभालने के साथ ही जम्मू-कश्मीर व लद्दाख हाईकोर्ट में जजों की संख्या 13 हो जाएगी।
वकीलों ने जूडो खिलाड़ियों को किया सम्मानित
जेएंडके हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से वीरवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जम्मू का नाम रोशन करने वाले जूडो खिलाड़ियों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हाईकोर्ट परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान जूडो खिलाड़ी रक्षिंद मेहक, विशाल खजूरिया व उनके कोच स. सूरज भान सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इन दोनों ने हाल ही में फ्रांस में हुई वर्ल्ड डेफ जूडो चैंपियनशिप में भारत की तरफ से हिस्सा लिया था।
रक्षिंद मेहक ने इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में व्यक्ति तौर पर पांचवां जबकि टीम स्तर पर तीसरा पुरस्कार हासिल किया। एसोसिएशन के प्रधान सीनियर एडवोकेट एमके भारद्वाज ने दोनों खिलाड़ियों व उनके कोच को मुबारकबाद देते हुए कहा कि उन्होंने जम्मू व देश का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन के उप-प्रधान महेंद्र पाल सिंह, महासचिव सुरजीत सिंह अंदोत्रा, सह-सचिव आदित्य शर्मा व कोषाध्यक्ष अमनदीप सिंह समेत काफी संख्या में वकील मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।