CUET PG EXAM 2024: कल से होंगे पीजी एंट्रेंस टेस्ट, असफल होने वाले को मिल सकता है ये लाभ
पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स (CUET PG EXAM 2024) में दाखिले के लिए कल से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट प्रक्रिया शुरू होगी। जो की 28 मार्च तक परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। जम्मू श्रीनगर सांबा अनंतनाग पुलवामा बारामुला बड़गाम में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अंडर ग्रेजुएट में दाखिले के लिए भी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन फार्म जमा हो रहे हैं।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू कश्मीर के सभी विश्वविद्यालयों में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (Common University Entrance Test) पीजी 2024 की प्रक्रिया 11 मार्च से शुरू हो रही है। इसके लिए 28 मार्च तक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। जम्मू, श्रीनगर, सांबा, अनंतनाग, पुलवामा, बारामुला, बड़गाम में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
इस परीक्षा में प्रदेश से तीस हजार से अधिक विद्यार्थी बैठेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत जम्मू कश्मीर के सभी विश्वविद्यालय इसमें भाग ले रहे हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने में जम्मू कश्मीर अग्रणी प्रदेश रहा है। जम्मू विश्वविद्यालय, कश्मीर विश्वविद्यालय, क्लस्टर विश्वविद्यालय जम्मू, क्लस्टर विश्वविद्यालय श्रीनगर, केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू, केंद्रीय विवि कश्मीर के विभिन्न पीजी कोर्स में दाखिले के लिए विद्यार्थी पेपर देंगे।
यह प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद विश्वविद्यालय अपने अपने स्तर पर अधिसूचना जारी करके आवेदन मांगेंगे। विद्यार्थी अपनी मर्जी से विश्वविद्यालयों में आवेदन करेंगे। इस दौरान उन्हें अपने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट-पीजी का स्कोर कार्ड साथ में लगाना होगा। उसी हिसाब से मेरिट बनेगा। जो विद्यार्थी एंट्रेंस टेस्ट देने में नाकाम होंगे, उनका दाखिलों पर कोई दावा नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: ऊधमपुर-कठुआ सीट पर कांग्रेस को मजबूत उम्मीदवार की तलाश, भाजपा के जितेंद्र सिंह से ये दिग्गज नेता कर सकता है मुकाबला
लेकिन विश्वविद्यालय की सीट बचने पर मेरिट पर दाखिला दे सकते हैं। मगर पहली प्राथमिकता एंट्रेंस टेस्ट देने वालों की रहेगी। उच्च शिक्षा विभाग में विशेष सचिव डा. रवि शंकर शर्मा का कहना है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पीजी व अंडर ग्रेजुएट में दाखिला प्रक्रिया एंट्रेंस टेस्ट पर ही हो रही है। इसका आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से किया जाता है।
टेस्ट तक एजेंसी की भूमिका होती है। उसके बाद विश्वविद्यालयों या कॉलेजों की भूमिका होती है। हर साल साठ से सत्तर हजार ग्रेजुएट पास होकर निकलते हैं। उसमें अपनी इच्छा के अनुसार पीजी के इच्छुक आवेदन करते हैं।
बताते चलें कि जम्मू विश्वविद्यालय में चालीस से अधिक, कश्मीर विवि में पचास से अधिक, क्लस्टर विवि जम्मू व श्रीनगर में एक एक दर्जन से अधिक पीजी कोर्स हैं। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पीजी कोर्स उपलब्ध हैं। वहीं, अंडर ग्रेजुएट में दाखिले के लिए भी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-यूजी के लिए आवेदन फार्म जमा करवाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Poonch News: आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, तलाशी अभियान में सुरक्षा बलों ने सात आईईडी और एक वायरलेस सेट किया बरामद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।