Poonch: 30 अप्रैल को वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा मुगल रोड
ट्रैफिक विभाग सड़क का मुआयना करेगा और उसके बाद इसे वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। ट्रैफिक विभाग से क्लीयरेंस मिलने पर इस मार्ग को 29 या 30 अप्रैल को खोल दिए जाने की संभावना है।
By Rahul SharmaEdited By: Updated: Sat, 27 Apr 2019 05:33 PM (IST)
जम्मू, जेएनएन। जम्मू संभाग के पुंछ और राजौरी जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाली मुगल रोड इस हफ्ते यातायात के लिए खोले जाने की संभावना है। सड़क पर बर्फ हटाने का काम लगभग समाप्त हो चुका है। 84 किलोमीटर लंबी यह सड़क पहाड़ी श्रृंखलाओं से गुजरती है और यह कश्मीर को देश से जोड़ने का विकल्प भी है। मुगल रोड पहली जनवरी को यातायात के लिए भारी बर्फबारी के कारण बंद कर दी गई थी। इस रोड के खुलने से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे-44 पर अब वाहनों का लोड को कम किया जा सकेगा।
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सर्दियों में रामबन और बनिहाल के पास भूस्खलन से कई-कई दिनों तक बंद रहता है। इस रोड पर फोर-लैन परियोजना का काम भी चल रहा है। कई बार रास्ता बंद होने के कारण घाटी में आवश्यक वस्तुओं की किल्लत भी पैदा हो जाती है। अधिकारियों ने बताया कि शोपियां से पीर की गली तक बर्फ हटा दी गई है जबकि पुंछ की ओर से 200 मीटर सड़क पर जमी बर्फ को हटाया जा रहा है। यह काम भी एक सप्ताह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। भवन एवं सड़क निर्माण विभाग का मैकेनिकल विंग बर्फ को हटाने में दिनरात लगा रहता है।
मुगल रोड के प्रोजेक्ट के इंचार्ज चीफ इंजीनियर मोहम्मद अशरफ भट्ट ने कहा कि पहाड़ों से गिरी कुछ चट्टाने और पत्थर जो सड़कों पर गिरे थे, उन्हें भी हटा दिया गया है। ट्रैफिक विभाग से क्लीयरेंस मिलने पर इस मार्ग को 29 या 30 अप्रैल को खोल दिए जाने की संभावना है। भट्ट ने बताया कि ट्रैफिक विभाग सड़क का मुआयना करेगा और उसके बाद इसे वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।