Jammu News: एमवी सुचेन्द्र कुमार होंगे उत्तरी कमान के नए आर्मी कमांडर, इस दिन संभालेंगे पदभार
Jammu News थल सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेन्द्र कुमार उत्तरी कमान के प्रमुख होंगे। सैन्य सूत्रों के अनुसार लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेन्द्र कुमार 15 फरवरी को सेना की इस अहम कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ का पदभार संभाल लेंगे। उत्तरी कमान के मौजूदा आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी थल सेना के नए उप प्रमुख होंगे।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। थल सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेन्द्र कुमार उत्तरी कमान के प्रमुख होंगे। सैन्य सूत्रों के अनुसार लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेन्द्र कुमार 15 फरवरी को सेना की इस अहम कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ का पदभार संभाल लेंगे।
आतंक की चुनौतियों का सामना करने में है खासी महारत
उत्तरी कमान के मौजूदा आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी थल सेना के नए उप प्रमुख होंगे। लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेन्द्र कुमार जम्मू कश्मीर में सीमा सुरक्षा, आतंक की चुनौतियों का सामना करने में खासी महारत रखते हैं।
सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली सेना की 16 कोर की संभाल चुके हैं कमान
वह जम्मू की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली सेना की 16 कोर की कमान कर चुके हैं। उल्लेखनीय सेवाओं के लिए कई पदकों से सम्मानित किए जा चुके लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेन्द्र कुमार ने गत वर्ष लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजु से थल सेना उप प्रमुख का पद संभाला था।
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: गुलमर्ग में हिमस्खलन की चपेट में आए चार स्कीयर को बचाव दल ने बचाया, विदेशी भी थे शामिल
यह भी पढ़ें: J&K News: सांबा के सीमावर्ती इलाकों में गश्त बढ़ाने के निर्देश, DIG ने अपराध व सुरक्षा के लेकर की समीक्षा बैठक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।