Move to Jagran APP

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी विधायक देवेंद्र राणा का निधन, नागरोटा सीट से प्रचंड वोटों से हासिल की थी जीत

Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर की नागरोटा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक देवेंद्र सिंह राणा (Devendra Singh Passes Away) का निधन हो गया है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने शानदार जीत हासिल की थी। उनके निधन से केंद्रशासित प्रदेश की सियासत में शोक की लहर दौड़ गई है। महबूबा मुफ्ती तारिक अहमद कर्रा सहित कई लोगों ने उनके देहांत पर दुख प्रकट किया है।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 01 Nov 2024 01:00 AM (IST)
Hero Image
जम्मू-कश्मीर में बीजेपी विधायक देवेंद्र राणा का निधन
जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में नागरोटा विधानसभा सीट से विधायक और बीजेपी नेता देवेंद्र सिंह राणा (Devendra Singh Rana) का देहांत हो गया है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी विधायक ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए नागरोटा सीट से शानदार जीत हासिल की थी। वह बीजेपी के बड़े नेताओं में शामिल थे। देवेंद्र केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के छोटे भाई थे। 

जानकारी के अनुसार, उन्होंने फरीदाबाद के एक अस्पताल में बुधवार देर रात आखिरी सांस ली। दिग्गज नेता के निधन से जम्मू-कश्मीर की सियासत में अफरा-तफरी मच गई है। महबूबा मुफ्ती सहित कई नेताओं ने उनके देहांत पर दुख जताया है।

महबूबा मुफ्ती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, देवेंद्र राणा जी के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना। वहीं, कांग्रेस (जम्मू-कश्मीर) ने लिखा एक कद्दावर नेता, नगरोटा विधायक देवेन्द्र सिंह राणा के निधन से दुखी और स्तब्ध हूं।

वहीं, उनके निधन पर जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक अहमद कर्रा ने लिखा...

देवेंद्र सिंह के निधन के बारे में सुनकर गहरा सदमा लगा है और दुख हुआ है। देवेंद्र सिंह राणा, एक दूरदर्शी राजनीतिज्ञ और असाधारण इंसान थे। देवेंद्र सिंह राणा के निधन की खबर जम्मू-कश्मीर के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। यह कभी न भरने वाला शून्य छोड़ गया है। वह एक उत्कृष्ट नेता, अद्भुत वक्ता, महान मित्र और कई लोगों के लिए मार्गदर्शक थे।

उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी। इस कठिन समय में, मैं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ एकजुटता से खड़ा हूं और हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके प्रियजनों को साझा यादों से शक्ति मिले।

48 हजार वोटों से हासिल की थी जीत

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में देवेंद्र सिंह राणा को 48113 वोट हासिल हुए थे। वहीं, नेकां प्रत्याशी जोगिंद्र सिंह को 17641 वोट हासिल हुए। इस तरह देवेंद्र सिंह ने 30472 वोटों से प्रचंड जीत हासिल की थी। वहीं, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बलबीर सिंह को 6979 वोट हासिल हुए थे।

यह भी पढ़ें- J&K News: जम्मू-कश्मीर में करोड़पति विधायकों की भरमार, जानें किसके पास है सबसे ज्यादा दौलत?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।