Move to Jagran APP

National Games Goa: जम्मू कश्मीर की 30 सदस्‍यीय रोलबॉल टीम तैयार, 37वीं राष्‍ट्रीय खेलों में लेगी भाग; गोवा के लिए हुई रवाना

National Games Goa जम्‍मू कश्‍मीर की 30 सदस्‍यीय रोलबॉल टीम तैयार हो गई है। प्रदेश की टीम गोवा में 30 अक्टूबर से शुरू होने वाली 37वीं राष्ट्रीय खेलों में भाग लेगी। प्रदेश की टीम के लिए गत 5 अक्टूबर से कोचिंग कैम्प जारी है। प्रदेश टीम की स्क्रीनिंग इंचार्ज संभागीय खेल अधिकारी बलविंद्र सिंह और एमए इनडोर स्टेडियम के मैनेजर सूरज भान सिंह की देखरेख में हुई।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaPublished: Sun, 22 Oct 2023 01:00 PM (IST)Updated: Sun, 22 Oct 2023 01:00 PM (IST)
जम्मू कश्मीर की 30 सदस्‍यीय रोलबॉल टीम तैयार

जागरण संवाददाता, जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की पुरुष एवं महिला वर्ग की 30 सदस्यीय रोलबॉल टीम की शनिवार को स्क्रीनिंग हुई। प्रदेश की टीम गोवा में 30 अक्टूबर से शुरू होने वाली 37वीं राष्ट्रीय खेलों में भाग लेगी।

प्रदेश की पुरुष वर्ग टीम से इनको चुना गया

प्रदेश की पुरुष वर्ग की टीम में हितेश्वर सिंह, चंदन शर्मा, आकर्षण मगोत्रा, समीर गुप्ता, अर्जुन देव जम्वाल, रक्षक जंडियाल, भवनेश भारद्वाज, प्रबल सिंह, मनविजय सिंह सलाथिया, दमन रकवाल, दिलप्रीत सिंह, सुरेश कुमार को चुना गया है। मधु शर्मा कोच, रीता रेहाण सहायक कोच और वैशाली बागल प्रबंधक के रूप में रवाना होंगी।

यह भी पढ़ें: Legends Cricket League: जम्‍मू MA स्‍टेडियम में 30 साल बाद खिलाड़ी लगाएंगे चौके-छक्‍के; इन टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला

महिला वर्ग में इनको चुना गया

महिला वर्ग की टीम में खुशी गुप्ता, अरुक्षिता अबरोल, भावंशी वर्मा, अंतरा महाजन, अंकिता चोप1डा, आशिमा गुप्ता, आश्रय शोबना, सुविधा सरीन, दक्षी लंगेह, कोमल, रूही राजपूत, आयसल डोगरा को चुना गया है। सुधीर सिंह कोच, महिमा खजुरिया सहायक कोच और अनीस जलानी प्रबंधक के तौर पर भाग लेंगी।

पांच अक्‍टूबर से कोचिंग कैम्‍प जारी

प्रदेश की टीम के लिए गत 5 अक्टूबर से कोचिंग कैम्प जारी है। प्रदेश टीम की स्क्रीनिंग इंचार्ज संभागीय खेल अधिकारी बलविंद्र सिंह और एमए इनडोर स्टेडियम के मैनेजर सूरज भान सिंह की देखरेख में हुई। राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाली प्रदेश की रोलबाल टीम। -सौजन्य रोलबाल एसोसिएशन आफ जेएंडके।

यह भी पढ़ें: आतंकवाद की चुनौती ने जम्मू कश्मीर पुलिस को बनाया बेहद मजबूत, जवानों ने कुर्बानी देकर नापाक मंसूबे किए ध्वस्त


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.