Jammu Kashmir: देशभर के रंगकर्मियों को एक मंच पर ले आया नटरंग, इतने प्रतिष्ठित निर्देशकों-कलाकारों ने सांझा किए अनुभव
टॉक शो के समापन पर नटरंग के निदेशक पद्मश्री बलवंत ठाकुर ने मॉरीशस से अपने लाइव संबोधन में कहा कि नटरंग का यह असाधारण प्रयास कोरोना संकट के समय में भी रंगमंच की भावना को जीवित रखने में सफल साबित हुआ है।उन्होंने सभी अतिथि वक्ताओं को बधाई दी
By Vikas AbrolEdited By: Updated: Thu, 29 Jul 2021 05:56 PM (IST)
जम्मू, जागरण संवाददाता : कोरोना काल में जब रंगमंच की गतिविधियां पूरी तरह से ठप हो गई थी।उस समय जम्मू की नाट्य संस्था नटरंग सामने आई और ऑनलाइन नेशनल थियेटर टॉक शो यंग वॉयस ऑफ थियेटर का आयोजन किया। जिसमें देश भर के 50 प्रतिष्ठित युवा नाट्य निर्देशकों, कलाकारों, डिजाइनरों ने अपने रंगमंच से जुडे़ अनुभव साझा करते हुए रंगमंच को एक मंच पर लाने का प्रयास किया।
टॉक शो के समापन पर नटरंग के निदेशक पद्मश्री बलवंत ठाकुर ने मॉरीशस से अपने लाइव संबोधन में कहा कि नटरंग का यह असाधारण प्रयास कोरोना संकट के समय में भी रंगमंच की भावना को जीवित रखने में सफल साबित हुआ है।उन्होंने सभी अतिथि वक्ताओं को बधाई दी और इस उपलब्धि के लिए अपनी टीम की भी सराहना की क्योंकि इस टॉक शो ने कोरोना काल में थिएटर के बारे में एक सहयोगी संवाद बनाया है और क्षेत्र के दिग्गजों से प्रशंसा प्राप्त की है।उन्होंने व्यक्त किया कि यह वास्तव में रंगमंच के लिए एक सार्थक योगदान था। नटरंग ऐसे और अधिक ऑनलाइन, ऑफलाइन कार्यक्रमों के तैयार है।सभी अतिथि वक्ताओं ने नटरंग को इस विशिष्ट ऑनलाइन प्रयास के लिए बधाई दी। जिसे सार्थक थिएटर गतिविधियों को प्रोत्साहित करने में उत्प्रेरक के रूप में याद किया जाएगा। इसके अलावा यह सामग्री, गुणवत्ता और मात्रा का मिश्रण साबित हुआ जो एक बहुत ही असामान्य घटना है।उन्होंने इस शो के पीछे मेहनती टीम का भी परिचय दिया।जिसमें नीरज कांत, अनिल टिक्कू समन्वय और मॉडरेशन, सुमीत शर्मा संपादन, संकलन, मोहम्मद यासीन और बृजेश अवतार शर्मा तकनीकी सहायता के अलावा सुरेश कुमार, चंद्र शेखर, आरुषि ठाकुर राणा, संजीव गुप्ता, विक्रांत शर्मा और गौरी ठाकुर शामिल थे।
इस टॉक शो में शामिल हुए देश के विभिन्न हिस्सों के अत्यधिक कुशल अभिनेता, निर्देशकए प्रशिक्षक, डिजाइनर, लेखक अभिषेक पंडित, भाषा सुंबली, मनीष जोशी बिस्मिल, रवि मोहन, गौरव शर्मा, विक्रम शर्मा, चंद्रशेखर प्रसाद, चक्रेश कुमार शामिल थे। नीरज कुंदर, नम्रता शर्मा, केहर सिंह ठाकुर, हिमांशु द्विवेदी, सुनील सोनी, आशीष देव चरण, दक्ष उपाध्याय, सजल मंडल, रविंदर शर्मा, कनुप्रिया शंकर पंडित, रबीजीता गोगोई, आशीष पाठक, सुमीत शर्मा, मो. मुज़मिल हयात भवानी, केदार ठाकुर, गगन मिश्रा, नीलू डोगरा, पलाश प्रोटिम मेच, डा. अंकुर शर्माए अभिषेक भारतीए संजीव गुप्ताए मनोज कुमार मिश्राए रोहित भट, रणहंग चौधरी, आशीष निझावन, देव फौजदार, तीतास दत्ता, शांतनु दास, आशिक हुसैन, संजय कुमार लाल, राजिंदर शर्मा, विदिशा पुरोहित, राकेश चतुर्वेदी ओम, गोविंद सिंह यादव, विक्रांत शर्मा, संजय कुमार श्रीवास्तव, गगनदीप, कन्हैया लाल कैथवास, मीता मिश्रा, अजय कुमार, इश्तियाक खान और सुनील पलवल शामिल थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।