Omar Abdullah: 'जम्मू-कश्मीर के बदतर हालातों का अब जिम्मेदार कौन?', कठुआ आतंकी हमले पर उमर अब्दुल्ला ने खड़े किए कई सवाल
कठुआ में आतंकी हमले को लेकर एनसी नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद घाटी में शांति कायम हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है और स्थिति दिन ओ दिन खराब होती जा रही है। अब इन हालातों के लिए जिम्मेदार कौन है। बालाकोट हमले को लेकर भी उन्होंने सवाल खड़े किए।
डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में हो रहे आतंकी हमलों को लेकर एनसी नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी जो दावा कर रही थी कि आर्टिकल 370 हटने के बाद यहां पर शांति कायम हो जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब दिन-ब-दिन स्थिति खराब होती जा रही है, इसके लिए जिम्मेदार कौन है।
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ...वे (भाजपा) दावा कर रहे थे कि पूरा आतंकवाद अनुच्छेद 370 से जुड़ा हुआ है और इसके निरस्त होने के बाद यहां शांति कायम होगी।
जम्मू-कश्मीर की खराब स्थिति का जिम्मेदार कौन?
जबकि हमने लगातार कहा कि अनुच्छेद 370 का आतंकवाद से कोई लेना-देना नहीं है और अगर इसे हटा भी दिया जाए तो भी आतंकवाद पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह अब साबित हो गया है, वे (भाजपा) अनभिज्ञ बने हुए हैं...स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है...इसका जिम्मेदार कौन है?ये भी पढ़ें: Amarnath Yatra: बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए भक्तों में गजब का उत्साह, पिछले साल से दोगुना श्रद्धालु पहुंच रहे अमरनाथ धाम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।