Jammu Kashmir News: 'लोकसभा के साथ हों विधानसभा चुनाव, पर ऐसा नहीं हुआ...', NC नेता उमर अब्दुल्ला ने कही ये बड़ी बात
लोकसभा चुनाव के लिए पूरे देश में चुनावी बिगुल बज चुका है। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव होने को हैं। वहीं कुछ क्षेत्रीय पार्टियां काफी समय से लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव कराने की मांग करती आ रही हैं। इसी में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है।
जम्मू-कश्मीर, कुलगाम। जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव की तारीखों को एलान कर दिया गया है। लेकिन, यहां की कुछ क्षेत्रीय पार्टियां काफी समय से लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा इलेक्शन करवाने की मांग करते आ रहे हैं। इसी को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर की मौजूदा हुकूमत पर सवाल खड़े किए हैं।
दोनों चुनाव एक साथ हो, पर ऐसा नहीं हुआ- उमर अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हम चाहते थे कि दोनों चुनाव एक साथ हो, पर ऐसा नहीं हुआ। इसमें यहां की मौजूदा हुकूमत ने दखल दिया है। वे नहीं चाहते हैं कि इख्तियार लोगों के हाथ में आए। बेताज बादशाह बैठे हुए हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, 30 सितंबर से पहले इन्हें यहां चुनाव कराने होंगे। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने भी कहा कि वक्त की सीमा से पहले चुनाव करवाने होंगे।
ये भी पढ़ें: JK Lok Sabha Election 2024: चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त, लाइसेंसी हथियारों पर लगा बैन; सात दिन के भीतर करवाने होंगे जमा#WATCH कुलगाम, जम्मू-कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हम चाहते थे कि दोनों चुनाव एक साथ हो, पर नहीं हुए। इसमें यहां की मौजूदा हुकूमत ने इसमें दखल दी है। वे नहीं चाहते हैं कि इख्तियार लोगों के हाथ में आए। बेताज बादशाह बैठे हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक… pic.twitter.com/Sx8h6bPOUC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2024
पहले भी चुनाव को लेकर केंद्र पर कस चुके तंज
इससे पहले भी नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर में लोकसभा के साथ विस चुनाव न कराए जाने पर अपने एक्स हैंडल पर लिखा था कि एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए बहुत कुछ। बेशक चुनाव आयोग कहे कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं, लेकिन वह जम्मू कश्मीर में लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनाव कराने में असमर्थ हैं।
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: ऊधमपुर-कठुआ सीट से भाजपा उम्मीदवार जितेंद्र सिंह इस तारीख को कर सकते हैं अपना नामांकन दाखिल