Jammu: मोदी के जम्मू दौरे से पहले पाक की नापाक हरकत, पुलवामा हमले की बरसी पर बिना वजह की गोलीबारी; सीमा पर बढ़ी चौकसी
Jammu News प्रधानमंत्री मोदी के जम्मू दौरे से पहले पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई है। जम्मू के सीमांत क्षेत्र आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स ने बुधवार शाम को बिना किसी उकसावे के गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। बीएसएफ जवानों ने इसका करारा जवाब दिया। लगभग आधा घंटा हुई गोलीबारी में भारतीय क्षेत्र में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जागरण संवाददाता, जम्मू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जम्मू दौरे से पहले पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनाव बढ़ाने का प्रयास किया। जम्मू के सीमांत क्षेत्र आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स ने बुधवार शाम को बिना किसी उकसावे के गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। बीएसएफ जवानों ने इसका करारा जवाब दिया। लगभग आधा घंटा हुई गोलीबारी में भारतीय क्षेत्र में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बीएसएफ ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है।
ग्रामीणों को किया गया सतर्क
ग्रामीणों को भी सतर्क कर दिया है। पिछले वर्ष अक्टूबर में भी अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था जिसमे एक महिला के अलावा दो बीएसएफ जवान घायल हो गए थे।बता दें कि यह घटना ऐसे समय में हुई है जब प्रधानमंत्री 20 फरवरी को जम्मू दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।यह भी पढ़ें: Vaishno Devi: 10 साल के बाद एक बार फिर PM नरेंद्र मोदी आएंगे मां वैष्णो देवी के चरणों में, मागेंगे जीतने का आशीर्वाद
कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा है प्रशासन
प्रधानमंत्री जम्मू में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रशासन कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा है। ऐसे में पाकिस्तान खलल डालने का षड्यंत्र रच रहा है। बुधवार को पुलवामा हमले की बरसी भी थी। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स ने अफजल सईद पोस्ट से गोलाबारी की। 6:10 बजे शुरू हुई गोलाबारी रुक-रुक कर 6:25 बजे तक जारी रही।
यह भी पढ़ें: Pouni Market: रात के अंधेरे में डूब जाता है पौनी बाजार, 12 साल से खराब पड़ी हैं स्ट्रीट लाइट, सुध लेने वाला कोई नहीं
बीएसएफ जवानों के मुंह तोड़ जवाब देने के बाद पाक की तरफ से गोलाबारी बंद हुई। इसके बाद बीएसएफ के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस अधिकारी मौके पर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। सीमावर्ती लोग सतर्क कर दिए गए हैं। सुरक्षा अधिकारी के अनुसार सीमा पर फिलहाल हालात पूरी तरह से सामान्य हैं। सुरक्षा एजेंसियां अभी स्थिति नजर बनाए हुए हैं। पिछले वर्ष नवंबर में भी पाकिस्तानी रेंजर्स ने सांबा के रामगढ़ में गोलाबारी की थी। इसमें एक बीएसएफ जवान बलिदान हुआ था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।