Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Jammu : क्लस्टर विश्वविद्यालय जम्मू के विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए एंट्रेंस टेस्ट अगले महीने

विश्वविद्यालय इस साल से नए पीजी कोर्स भी शुरू करने जा रहा है।तैयारियां शुरू हो गई है। क्लस्टर विश्वविद्यालय इस अकादमिक सत्र 2022-23 से बाटनी केमिस्ट्री इंग्लिश जियोलॉजी हिस्ट्री एमकाम मैथ फिजिक्स और जाॅलूजी कोर्स शुरू किए जा रहे है। ये कोर्स विश्वविद्यालय के संबंधित पीजी स्कूलों में शुरू होंगे।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Updated: Sun, 11 Sep 2022 05:58 PM (IST)
Hero Image
इस महीने क्लस्टर विवि के छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो जाएगी।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : क्लस्टर विश्वविद्यालय जम्मू के विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए अगले महीने एंट्रेंस टेस्ट होगा। विश्वविद्यालय इस साल से नए पीजी कोर्स भी शुरू करने जा रहा है। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है। क्लस्टर विश्वविद्यालय इस अकादमिक सत्र 2022-23 से बाटनी, केमिस्ट्री, इंग्लिश, जियोलॉजी, हिस्ट्री, एमकाम, मैथ, फिजिक्स और जाॅलूजी कोर्स शुरू किए जा रहे है। ये कोर्स विश्वविद्यालय के संबंधित पीजी स्कूलों में शुरू होंगे।

इससे पहले क्लस्टर विवि से मान्यता प्राप्त कालेजों में इंग्लिश, मैथ, एमकाम, एमएड, म्यूजिक, जियोलाजी, फूड साइंस व टेक्नोलॉजी चलाए जा रहे हैं। इसका फायदा निश्चित तौर पर विद्यार्थियों को मिलेगा क्योंकि पहले कालेजों में चल रहे कोर्स जब विवि में भी चलेंगे तो अधिक विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा का मौका मिलेगा। क्लस्टर विवि जम्मू के अकादमिक मामलों के डीन प्रो. नवीन आनंद ने बताया कि एंट्रेंस टेस्ट का मूल्यांकन तीस प्रतिशत व स्नातक की डिग्री कोर्स के अंकों का मूल्यांकन सत्तर प्रतिशत होगा। दोनों को मिलाकर मेरिट तैयार किया जाएगा जिसके आधार पर दाखिले दिए जाएंगे।

वहीं दूसरी तरफ पीजी कोर्स में सबसे जरूरी है कि अंडर ग्रेजुएट की डिग्री के छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं करवा कर समय पर परिणाम घोषित किया जाए ताकि पीजी कोर्स में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो सके। इस महीने क्लस्टर विवि के छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो जाएगी। उधर जम्मू विवि भी पीजी कोर्स के लिए इस महीने एंट्रेंस टेस्ट होगा। इस साल पीजी के दाखिले काफी देरी से शुरू हो रहे हैं।

एंट्रेंस टेस्ट के परिणाम के बाद दाखिले तक नहीं हो सकते हैं, जब तक अंडर ग्रेजुएट के छठे सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं होगा। इस तरह से दाखिला प्रकिया नवंबर-दिसंबर तक चली जाएगी। कोरोना से उपजे हालात के कारण लगातार दो साल तक अकादमिक सत्र देरी से चलता रहा जिसका असर इस सत्र तक दिखाई दे रहा है क्योंकि सेमेस्टर की परीक्षाएं देरी से लगने के कारण जब परीक्षाएं देरी से होगी तो अगले सत्र पर असर पड़ेगा।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर