पुंछ में NIA का एक्शन, ड्रग तस्कर और ओवर ग्राउंड वर्कर की संपत्तियां की कुर्क; हथियार और नशीला पदार्थ हुआ था बरामद
NIA attached Properties In Poonch राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पुंछ जिले के मेंढर के धरोटी गांव में ये संपत्तियां कुर्क की है। जांच एजेंसी को बालाकोट मेंढर और पुंछ में हथियारों/अमन्स/ड्रग्स बरामद हुए थे। जांच एजेंसी ने 04 संपत्तियां (15 सर्वे नंबर के तहत 59 कनाल और 12 मरला भूमि) कुर्क की है। आरोपियों का नाम मोहम्मद यासीन पुत्र साखी वलायत के रूप में हुई है।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Fri, 17 Nov 2023 04:05 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पुंछ। Jammu-Kashmir News: जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने ड्रग तस्करों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स के खिलाफ अपनी जांच और तेज कर दी है। जांच एजेंसी ने ड्रग तस्करों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स पर अपना शिकंजा कसते हुए उनकी संपत्तियों को कुर्क कर लिया है।
धरोटी गांव में कुर्क की गई संपत्ति
एनआईए ने पुंछ जिले के मेंढर के धरोटी गांव में ये संपत्तियां कुर्क की है। जांच एजेंसी को बालाकोट मेंढर और पुंछ में हथियारों/अमन्स/ड्रग्स बरामद हुए थे। जांच एजेंसी ने 04 संपत्तियां (15 सर्वे नंबर के तहत 59 कनाल और 12 मरला भूमि) कुर्क की है। आरोपियों का नाम मोहम्मद यासीन पुत्र साखी वलायत के रूप में हुई है।
Jammu & Kashmir | NIA attaches properties of drug peddlers and Over Ground Workers in Dharoti village of Mendhar in district Poonch pic.twitter.com/p2ho8skbI1
— ANI (@ANI) November 17, 2023
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।