Move to Jagran APP

Jammu Kashmir: NIA अदालत बारामुला में हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन के खिलाफ आरोपपत्र दायर

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बारामुला स्थित विशेष जज एनआइए की अदालत में आज आरोपपत्र दायर कर दिया है। प्रवक्ता ने बताया कि पट्टन बारामुला में भी सल्लाहुदीन के खिलाफ चुनाव प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने और जनप्रतिनिधियों को धमकाने का मामला दर्ज है।

By naveen sharmaEdited By: Vikas AbrolUpdated: Thu, 24 Nov 2022 07:16 PM (IST)
Hero Image
भारत सरकार की 10 मोस्ट वांटेड अपराधियों -आतंकियों की सूची में शामिल सलाहुद्दीन लगभग 32 साल से पाकिस्तान में है।
श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। जम्मू कश्मीर पुलिस ने वीरवार को हिजबुल मुजाहिदीन के स्वयंभू चीफ कमांडर सैयद सलाहुद्दीन के खिलाफ बारामुला स्थित एनआइए अदालत में एक आरोपपत्र दायर किया है। भारत सरकार की 10 मोस्ट वांटेड अपराधियों -आतंकियों की सूची में शामिल सलाहुद्दीन लगभग 32 साल से पाकिस्तान में ही है और वहीं से जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को सचांलित कर रहा है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सैयद सलाहुद्दीन के खिलाफ आज दायर आरोपपत्र 10 साल पहले दर्ज मामले से संबंधित है। हिजबुल मुजाहिदीन द्वारा जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने के लिए पंचायत चुनावों से दूर रहने के वर्ष 2012 में धमकियां दी गई थी। हिजबुल मुजाहिदीन ने पंचायत चुनावों में भाग लेने वालों को जान से मारने की धमकी देते हुए उन्हें कौम और इस्लाम का दुश्मन करार दिया था। हिजब की धमकियों का संज्ञान लेते हुए बारामुला पुलिस स्टेशन में सलाहुद्दीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बारामुला स्थित विशेष जज एनआइए की अदालत में आज आरोपपत्र दायर कर दिया है। प्रवक्ता ने बताया कि पट्टन बारामुला में भी सल्लाहुदीन के खिलाफ चुनाव प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने और जनप्रतिनिधियों को धमकाने का मामला दर्ज है। इस सिलसिले में भी हिजबुल मुजाहिदीन के चीफ कमांडर सैयद सलाहुद्दीन के खिलाफ आरोपपत्र तैयार किया जा रहा है। उसे भी जल्द ही दायर किया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।