Jammu Kashmir News: एनआईए कोर्ट ने मियां कयूम को न्यायिक हिरासत में भेजा, एडवोकेट बाबर कादरी हत्याकांड का है आरोपी
मियां अब्दुल कयूम की 25 जून को एडवोकेट बाबर कादरी की हत्या में शामिल होने के आरोप में हुई गिरफ्तारी थी। प्रदेश जांच एजेंसी ने उसे एक बार फिर एनआईए अदालल में पेश किया। एनआईए अदालत ने मियां अब्दुल कयूम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मियां अब्दुल कयूम कश्मीर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुका है।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। एडवोकेट बाबर कादरी की हत्या में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कश्मीर बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान मियां अब्दुल कयूम को एनआईए अदालत जम्मू ने शनिवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
एडवोकेट बाबर कादरी कश्मीर के कई मामलों को लेकर कश्मीर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मियां कयूम और कई हुर्रियत नेताओं के मुखर विरोधी थे। उन्हें सितंबर 2020 में आतंकियों ने श्रीनगर स्थित उनके घर में मौत के घाट उतार दिया था। इससे पूर्व वह 2018 में एक आतंकी हमले में बाल बाल बचे थे।
SIA ने 25 जून को किया था गिरफ्तार
एडवोकेट बाबर कादरी की हत्या के मामले की जांच कर रही प्रदेश जांच एजेंसी (एसआईए) ने 25 जून को मियां अब्दुल कयूम को गिरफ्तार किया था और उन्हें उसी दिन जम्मू लाया गया था। अगले दिन फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश किया गया।अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया, जिसे बाद में विशेष अदालत ने छह दिन और बढ़ा दिया।। उस समय मियां कयूम ने खुद अपने मामले की पैरवी करते हुए पुलिस रिमांड का विरोध किया था।
उन्होंने कहा था कि वह जांच में सहयोग करते आए हैं और इस मामले में पुलिस की जांच भी काफी हद तक पूरी हो चुकी है। इसलिए उन्हें गिरफ्तार करने का भी कोई औचित्य नहीं है।
20 जुलाई तक न्यायित हिरासत में भेजा गया
एसआईए ने आज मियां कयूम को एक बार विशेष अदालत एनआईए में पेश किया। विशेष न्यायाधीश जतिंदर सिंह जम्वाल ने सभी पक्षों को सुनने और अभियोजन पक्ष की ओर से पेश दस्तावेजों का संज्ञान लेने के बाद मियां कयूम को 20 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।