Jammu: NIA ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन लोगों के खिलाफ दायर की चार्जशीट, पाक नागरिक हबीबुल्ला मलिक का भी नाम शामिल
प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन और लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने चार्जशीट दायर की है। इन लोगों पर स्टिकी बम आईईडी और छोटे हथियारों के साथ कई आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के आरोप है। इसमें पाकिस्तानी नागरिक हबीबुल्ला मलिक का भी नाम शामिल है। इस पर पुंछ और राजौरी में कई आतंकी हमलों में सम्मिलित पाया गया है।
डिजिटल डेस्क, जम्मू। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन और लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। स्टिकी बम, आईईडी और छोटे हथियारों के साथ हिंसक आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की साजिश रचने के कारण ये आरोप पत्र दायर किए गए हैं।
पुंछ और राजौरी के कई आतंकी हमलों में था शामिल
एनआईए की चार्जशीट में शामिल आरोपियों में पाकिस्तानी नागरिक हबीबुल्ला मलिक उर्फ साजिद जट्ट उर्फ सैफुल्ला उर्फ नूमी उर्फ नुमान उर्फ लंगड़ा उर्फ अली साजिद उर्फ उस्मान हबीब उर्फ शनि शामिल है, जो पाक पंजाब के कसूर जिले का रहने वाला है। वह पुंछ और राजौरी जिलों में विभिन्न आतंकवादी हमलों में शामिल पाया गया है।ये भी पढ़ें: मालदीव विवाद पर भी फारूक अब्दुल्ला ने कर दिया हिंदू मुसलमान, बोले- कहीं नफरत तो नहीं इस मसले का कारण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।