Move to Jagran APP

Ladakh : नितिन गडकरी बोले- तीन साल पहले ही बन जाएगी जोजिला टनल

जोजिला टनल निमार्ण का निरीक्षण करने के लिए कारगिल पहुंचे नितिन गडकरी ने लद्दाख के विकास को लेकर उपराज्यपाल आर के माथुर व कारगिल हिल काउंसिल के चीफ एग्जीक्यूटिव काउंसिल फिरोज खान से विचार विमर्श भी किया। लोगों ने जोजिला टनल के जल्द निमार्ण को लेकर बहुत उम्मीदें लगाई हैं।

By Vikas AbrolEdited By: Updated: Wed, 29 Sep 2021 10:17 AM (IST)
Hero Image
केंद्रीय मंत्री ने विश्वास दिलाया कि सड़कों व टनलों के प्रोजेक्ट जल्द पूरा कर लद्दाख की कायाकल्प की जाएगी।
जम्मू, राज्य ब्यूरो । केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जोजिला टनल के निर्माण की सभी चुनौतियों को पार कर लद्दाख में विकास को तेजी देने के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा।

कारगिल पहुंचने पर आरके माथुर, फिरोज खान ने किया स्वागत

जोजिला टनल निमार्ण का निरीक्षण करने के लिए कारगिल पहुंचे नितिन गडकरी ने लद्दाख के विकास को लेकर उपराज्यपाल आर के माथुर व कारगिल हिल काउंसिल के चीफ एग्जीक्यूटिव काउंसिल फिरोज खान से विचार विमर्श भी किया। उपराज्यपाल ने बताया कि लद्दाख के लोगों ने जोजिला टनल के जल्द निमार्ण को लेकर केंद्र सरकार से बहुत उम्मीदें लगाई हैं।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने विश्वास दिलाया कि सड़कों व टनलों के प्रोजेक्ट जल्द पूरा कर लद्दाख की कायाकल्प की जाएगी। इस मौके पर नितिन गडकरी के साथ भूतल परिवहन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान उपराज्यपाल ने लद्दाख में विकास की उम्मीदों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों को जानकारी दी। नितिन गडकरी मंगलवार सुबह कारगिल पहुंचे थे। वहां पहुंचने पर उपराज्यपाल आरके माथुर व चीफ एग्जीक्यूटिव काउंसिल फिरोज खान ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर कारगिल के डिप्टी कमिश्नर संतोष सुखदेवे एसएसपी कारगिल इनायत अली चौधरी व अन्य कई अधिकारी भी मौजूद थे।

वीके सिंह ने कुलगाम में सीजन उत्पादन संयत्र का किया उद्घाटन

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर में उपजिला अस्पताल कुलगाम में 400 एलपीएम की क्षमता वाले आक्सीजन उत्पादन संयत्र का उद्घाटन किया।

केंद्र सरकार के जनपहुंच कार्यक्रम के तहत दक्षिण कश्मीर में जिला अनंतनाग के दौरे पर आए केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने कोविड महामारी से उपजे हालात में अपनी जान जोखिम में डाल लोगों की बेहतरी के लिए अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने वाले डाक्टरों और पैरामेडिकल कर्मियों को सराहा। उन्होंने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक में अनंतनाग के मौजूदा विकासात्मक परिदृश्य का भी जायजा लिया। बाद में उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों व जन प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।