Move to Jagran APP

उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ने राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन का किया दौरा, सेना व पुलिस के जवानों किए सम्मानित

उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी (Lt General Upendra Dwivedi) ने बुधवार को चिनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई के साथ परिचालन तैयारियों व शीतकालीन रणनीति की तैयारी की समीक्षा की। इसके लिए उन्होंने पुलवामा और अनंतनाग में राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन (National Rifles Battalion) का दौरा किया। लेफ्टिनेंट जनरल ने सेना व जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों से बातचीत कर उन्हें सम्मानित किया।

By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Wed, 25 Oct 2023 10:13 PM (IST)
Hero Image
उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के दौरा पर
एएनआई, जम्मू। उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी (Lt General Upendra Dwivedi) ने चिनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई के साथ परिचालन तैयारियों और शीतकालीन रणनीति की तैयारी की समीक्षा करने के लिए पुलवामा और अनंतनाग में राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन (National Rifles Battalion) का दौरा किया।

सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों से की बातचीत

लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने युद्ध की तैयारी के उच्च मानकों के लिए सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों से बातचीत की और उन्हें सम्मानित किया। इसके साथ ही अंदरूनी इलाकों में आतंकवाद विरोधी प्रयासों के सार्थक पहल के लिए सभी एजेंसियों के साथ निरंतर तालमेल पर भी जोर दिया।

ये भी पढ़ें- किश्तवाड़ पुलिस ने Unity Run कार्यक्रम का किया आयोजन, शहीदों के लिए श्रद्धांजलि व सम्मानित करने को किया प्रोत्साहित

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।