Jammu Kashmir Election: दूसरे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, जानें कब से शुरू होगा नामांकन
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Chunav जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। दूसरे चरण की वोटिंग के लिए 29 अगस्त से 5 सितंबर तक नामांकन भरा जाएगा। दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर को मतदान होगा। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहा है।
जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शामिल 26 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया 29 अगस्त से शुरू होगी। वहीं नामांकन के लिए आखिरी तारीख 5 सितंबर है।
चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवार 9 सितंबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। दूसरे चरण में श्रीनगर,बडगाम,गांदरबल, रियासी ,राजौरी और पुंछ जिले में मतदान होगा। जम्मू कश्मीर में पहले चरण के 24 सीटों के लिए 18 सितंबर को और अंतिम चरण के 40 सीटों के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा।
विस्तृत जानकारी के साथ खबर अपडेट की जा रही है...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।