Jammu News: सावधान! चोरी का माल खरीदने वाले भी अब होंगे गिरफ्तार, पुलिस ने लोगों से की ये अपील
एसएसपी जम्मू(Jammu News) डा. विनोद कुमार ने कहा कि शहर में दीवाली की रात सुनार के यहां हुई चोरी की वारदात के बाद पुलिस की नजर अब उन लोगों पर भी है जो चोरी का माल खरीदते हैं। मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर उन लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। एसएसपी ने कहा चोरी का माल खरीदने से बचें।
By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Wed, 15 Nov 2023 12:44 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जम्मू। एसएसपी जम्मू डा. विनोद कुमार(SSP Vinod Kumar) ने कहा कि शहर में दीवाली की रात सुनार के यहां हुई चोरी की वारदात के बाद पुलिस की नजर अब उन लोगों पर है, जो चोरी का माल खरीदते हैं। मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर उन लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है जो चोरों से माल खरीदते हैं।
दुकानों व घरों में लगाएं सीसीटीवी कैमरे
उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी चोरी के गहने बेचे नहीं गए थे, लेकिन पकड़े गए आरोपितों के संपर्क में खरीदार थे, जिन्हें यह गहने बेचे जाने थे। पुलिस खरीदारों का पता लगाने के प्रयास कर रही है। उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
ताकि भविष्य में कोई चोरी का सामान न खरीदे। एसएसपी जम्मू डा. विनोद ने पत्रकारवार्ता में लोगों से अपील की कि वे अपनी दुकानों व घरों में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएं।
यह भी पढ़ें: Jammu News: सावधान! चोरी का माल खरीदने वाले भी अब होंगे गिरफ्तार, पुलिस ने लोगों से की ये अपील
जहां हुई थी चोरी वहां नहीं था कोई सीसीटीवी
अपर गुम्मट में जिस दुकान में चोरों ने सेंध लगाई थी, उसमें लगे सीसीटीवी कैमरे(CCTV Camera) खराब थे। वहां दूसरी दुकानों में भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे, जिस कारण पुलिस के लिए इस वारदात को सुलझाना चुनौती बन गया था।इस मामले को सुलझाने के लिए सिटी पुलिस ने चोरी के तरीके को समझा और फिर वैसी ही चोरी की पुरानी वारदात को खंगाला जिसमें आरोपित शफादुल(Jammu Crime) शामिल था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।