जम्मू-कश्मीर सरकार ने किन्नर समुदाय को सरकारी नौकरी( Government job for Transgender) का हकदार बनाकर उन्हें भी समाज का महत्वपूर्ण अंग बनने का अवसर प्रदान किया है। उनकी जीविका का साधन केवल नाचना गीत गाना नहीं रह जाएगा बल्कि वह विभिन्न क्षेत्रों में डिग्रीयां पाकर डॉक्टर इंजीनियर बनकर किन्नर समाज के युवा समाज व देश की प्रगति में अपना पूरा सहयोग देंगे।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sat, 14 Oct 2023 01:12 PM (IST)
जम्मू, जागरण संवाददाता। Jammu-Kashmir News: अब घर में किन्नर पैदा होने पर किसी मां-बाप को शर्मीदंगी नहीं होगी। जिस तरह बेटा या बेटी मां-बाप के बुढ़ापे की लाठी बनता है, बेहतर शिक्षा पाकर एक किन्नर भी बड़े होकर अपने परिवार की जीविका का साधन बन सकता है।
जम्मू-कश्मीर सरकार ने किन्नर समुदाय को सरकारी नौकरी( Government job for Transgender) का हकदार बनाकर उन्हें भी समाज का महत्वपूर्ण अंग बनने का अवसर प्रदान किया है।
सरकारी नौकरी के हकदार बने किन्नर समुदाय के लोग
यह बात किन्नर समुदाय की रवीना महंत ने जागरण से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि समाज हर तरह के लोगों से मिलकर बनता है। अलग-अलग लोगों का भिन्न-भिन्न पेशा होता है।जिसका सम्मान करना सबका दायित्व बनता है, लेकिन इसी समाज में रहने वाले किन्नर समुदाय व उनके काम को सम्मान नहीं दिया जाता। अब ऐसा नहीं रहेगा। जम्मू-कश्मीर सरकार ने यहां के किन्नर समाज को सरकारी नौकरियों का हकदार बनाकर सम्मानपूर्वक जीवन जीने का रास्ता दिखाया है।
डॉक्टर इंजीनियर बनकर किन्नर देश के विकास में देंगे सहयोग
रवीना महंत ने अपने समुदाय से भी इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने बच्चों को शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा। उन्होंने कहा कि एक दिन वह समय भी आएगा जब उनकी जीविका का साधन केवल नाचना, गीत गाना और दूसरों की खुशियों में शामिल होना नहीं रह जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों में डिग्रीयां पाकर, डॉक्टर, इंजीनियर बनकर किन्नर समाज के युवा समाज व देश की प्रगति में अपना पूरा सहयोग देंगे।
'किन्नर को दिए जाएं सभी अधिकार'
रबिया ने कहा कि अभी यह शुरूआत है। वह इसका स्वागत करती हैं और प्रशासन से अपील करती हैं कि किन्नर को वे सभी अधिकार दिये जाएं जो समाज के दूसरे लोगों को दिए गए हैं। रवीना महंत ने बताया कि उनकी पोती अरनवी शर्मा इस समय फाइन आर्ट्स फाइनल में है।
पढ़ाई पूरा करने के बाद वे भी नौकरी करना चाहती है। उनकी पढ़ाई में रुची देखते हुए ही उन्होंने उसे कार्यक्रमों में न जाकर शिक्षा पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित किया। वह आज जिस तरह समाज में चलती है, उसे देखकर उन्हें गौरव महसूस होता है।
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir News: प्रदेश में अब किन्नर भी कर सकेंगे सरकारी नौकरियों में आवेदन, काफी समय से थी मांग जो अब हुई पूरी
जम्मू-कश्मीर प्रशासन से किन्नर समुदाय ने की मांग
उन्होंने बताया कि केवल अवनी ही नहीं काव्या कपूर व उनके जैसी दो तीन किन्नर समाज के बच्चे हैं, जो इस समय पढ़ रहे हैं और बेहतर कर रहे हैं। रवीना ने केंद्र सरकार व जम्मू-कश्मीर प्रशासन के समक्ष किन्नर समाज को आ रही परेशानियों को रखते हुए अलग रिहायशी कॉलोनी, मुफ्त शिक्षा, राजनीति में प्रतिनिधित्व देने की मांग भी की। उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार इसी तरह उनकी बेहतर के लिए काम करती रहेगी।
यह भी पढ़ें- 'जब भी विधानसभा चुनाव होंगे हम हैं पूरी तरह से तैयार' गुलाम नबी आजाद ने कहा-लोगों को करना चाहतें है सशक्त
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।