Jammu News: अब वाहन बेचने -खरीदने के लिए नहीं जाना होगा RTO दफ्तर, घर बैठे मिलेगी सारी सुविधा; पढ़ें पूरी खबर
जम्मू। वाहन बेचने व खरीदने वाले लोगों को अब संबंधित वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) हासिल करने के लिए आरटीओ दफ्तर नहीं जाना होगा। आरटीओ जम्मू पंकज बगोत्रा ने कहा कि लोगों को आनलाइन सेवा के प्रति जागरूक होना चाहिए। दोनों तरफ से आवेदन करने की प्रक्रिया के पूरा होने के बाद खरीदार के घर में वाहन का रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र पहुंच जाएगा।
By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Thu, 02 Nov 2023 12:20 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जम्मू। वाहन बेचने व खरीदने वाले लोगों को संबंधित वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) हासिल करने के लिए आरटीओ कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है। यह सेवा ऑनलाइन उपलब्ध है। लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए।
वाहन बेचने वाले व खरीदने वाले को आरसी ट्रांसफर और हासिल करने के लिए आनलाइन सेवा पर ही आवेदन करना है। ओटीपी दो बाद दोनों पार्टियों को आएगा। बहुत कम लोग ही इस सेवा का फायदा उठा रहे हैं।
लोग ऑनलाइन सेवा के प्रति हों जागरूक-RTO
आरटीओ जम्मू पंकज बगोत्रा ने कहा कि लोगों को ऑनलाइन सेवा के प्रति जागरूक होना चाहिए। दोनों तरफ से आवेदन करने की प्रक्रिया के पूरा होने के बाद खरीदार के घर में वाहन का रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र पहुंच जाएगा।आधार लिंक सेवा का इस्तेमाल करते हुए करें आवेदन
विभाग की कोशिश है कि किसी को फिजिकल रूप से कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े। आधार लिंक सेवा का इस्तेमाल करते हुए हमें आवेदन करना है। लोगों को इस सेवा का उसी तरीके से फायदा उठाना चाहिए जिस तरह से ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन, नवीकरण के लिए किया जाता है।यह भी पढ़ें: Jammu News: मनी लांड्रिंग मामले में पूर्व मंत्री लाल सिंह की पत्नी की याचिका पर कोर्ट ने ईडी को दिया नोटिस
अगर लोग स्वयं ही जागरूक होंगे तो उन्हें एजेंटों के पास नहीं जाना होगा। उन्होंने कहा कि लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस के कार्ड उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य जल्द ही शुरु हो जाएगा।WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।