Move to Jagran APP

Jammu News: 'विदेशी आतंकियों की बढ़ी संख्या, जल्द होगा खात्मा', जम्मू-कश्मीर के माहौल पर बोले DGP आरआर स्वैन

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षित माहौल पर बात करते हुए पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन ने कहा कि कुछ साल पहले तक यहां स्थानीय आतंकियों की संख्या ज्यादा थी। लेकिन अब विदेशी आतंकियों की संख्या में इजाफा हुआ है। आम नागरिकों की हत्या कर लोगों में भय पैदा करने की कट्टर जिहादी मानसिकता भरी हुई है। वहीं डीजीपी ने कहा कि जल्द ही इन विदेशी आतंकियों को रणनीति के खत्म किया जाएगा।

By naveen sharma Edited By: Deepak Saxena Updated: Sun, 02 Jun 2024 09:40 AM (IST)
Hero Image
जम्मू-कश्मीर के माहौल पर बोले DGP आरआर स्वैन (फाइल फोटो)।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। पुलिस पब्लिक स्कूल में आयोजित एक समारोह में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में महानिदेशक स्वैन ने कहा कि कुछ वर्ष पहले तक यहां स्थानीय आतंकियों की संख्या ज्यादा थी। आए दिन आतंकी संगठनों में स्थानीय लड़के भर्ती हो रहे थे। चार-पांच वर्ष पहले तक किसी भी एक कैलेंडर वर्ष में स्थानीय आतंकियों की संख्या 150-200 के बीच ही रहती थी। अब यह संख्या घटकर 20-22 के बीच सीमित हो चुकी है।

अब विदेशी आतंकियों की संख्या बढ़ी- डीजीपी

पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन ने शनिवार को कहा कि अब हम विदेशी आतंकियों के खात्मे पर जोर दे रहे हैं, क्योंकि अब स्थानीय आतंकियों की संख्या नाममात्र ही रह गई है। उस समय यह रेजिडेंट टेरेरिज्म (स्थानीय आतंकी) की चुनौती थी। उस समय भी विदेशी आतंकी भी थे, लेकिन कम।

अब विदेशी आतंकियों (Foreign Terrorists) की संख्या बढ़ी है, जिनके भीतर आम नागरिकों की हत्या कर लोगों में भय पैदा करने की कट्टर जिहादी मानसिकता भरी हुई है। सीमा पार से भेजे गए इन विदेशी आतंकियों में से अधिकांश को जेलों से निकालकर इस तरफ भेजा गया है। इनमें से कई गरीब परिवारों से है, जिन्हें पैसे का लालच दिया गया है।

रणनीति समझकर जल्द ही होगा खात्मा- डीजीपी

उन्होंने कहा कि कई बार ये सुरक्षाबलों पर हमले भी करते हैं। हमने इनकी रणनीति को समझा है और जल्द ही ये भी मारे जाएंगे। लोकसभा चुनाव प्रक्रिया की सुरक्षा से जुड़े सवाल पर डीजीपी ने कहा कि मतदान के लिए और चुनाव प्रचार अभियान के दौरान सुरक्षा का वातावरण बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए गए। पुलिस ने पूरे प्रदेश में विभिन्न मतदान केंद्रों तक सुरक्षाबलों की आवाजाही और तैनाती के लिए छह हजार के करीब वाहन इस्तेमाल किए हैं।

ये भी पढ़ें: Jammu Weather Update: भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती बनी आफत, इंसानों से लेकर पशु-पक्षी तक सब परेशान

मतदान केंद्रों पर मुहैया कराया सुरक्षित माहौल- आरआर स्वैन

मतदान केंद्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाना, मतदान सामग्री को मतदान केंद्रों तक और मतदान केंद्रों से स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्र तक पहुंचाना एक बड़ी चुनौती रही है, जिसे हमने सफलतापूर्वक पूरा किया है। लोगों ने यहां एक सुरक्षित, शांत और विश्वासपूर्ण वातावरण में पूरे उत्साह के साथ मतदान में भाग लिया है। यह हम सभी की सफलता है।

उन्होंने बताया कि मतगणना दिवस चार जून को है और उस दिन भी प्रत्येक मतगणना केंद्र में सुरक्षा का पूरा बंदोबस्त रहेगा। सभी मतगणना केंद्रों में सीसीटीवी के जरिये निगरानी रखी जाएगी और वहां सुरक्षाबलों की कम से कम दो कंपनियां कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा का वातावरण बनाए रखने के लिए तैनात रहेगी।

ये भी पढ़ें: Jammu News: पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती के इंडी ब्लॉक मीटिंग में शामिल न होने की संभावना, अपने इस निजी कारण का दिया हवाला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।