Move to Jagran APP

Jammu News: 'सरकार ने जम्मू कश्मीर और देश के साथ किया धोखा', अनुच्छेद 370 को लेकर भड़के उमर अब्दुल्ला

अनुच्छेद 370 को लेकर कुलगाम में एक रैली को संबोधित करते हुए उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद भी अमन चैन लाने में विफल साबित हुई है। ये उनकी नाकामी को दर्शाता है साथ ही उन्होंने जम्मू कश्मीर के साथ ही पूरे देश के लोगों को धोखा दिया है।

By Jagran NewsEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Mon, 20 Nov 2023 04:43 PM (IST)
Hero Image
अनुच्छेद 370 को लेकर उमर अब्दुल्ला ने निकाली भड़ास (फाइल फोटो)।
डिजिटल डेस्क, जम्मू। कुलगाम में एक रैली को संबोधित करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि साल 2019 के बाद से जम्मू कश्मीर में अमन चैन होगा लेकिन अभी हाल ही में हुए एनकाउंटर में पांच उग्रवादियों ने साल 2019 के बाद हथियार उठाए। ये उनकी नाकामी को दर्शाता है।

साल 2019 के बाद पांच लोगों ने उठाए हथियार

कुलगाम में एक सार्वजनिक रैली में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमें बताया गया कि कश्मीर में बंदूकें हैं तो 370 की बदौलत हैं। अगर कश्मीर में अलग सोच रखने वाले लोग हैं तो वो 370 के कारण है। अगर धारा 370 खत्म की गई तो यहां बंदूकों से भी राहत मिलेगी और सब कुछ ठीक हो जाएगा। अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है कि जब इस इलाके में मुठभेड़ हुई थी, इस एनकाउंटर में 5 लोग मारे गए थे। सरकार ने कहा कि वे आतंकवादी थे, लेकिन जब जांच हुई तो पता चला कि उनमें से चार ने 2020 में और पांचवें ने 2021 में हथियार उठाए थे। 

ये भी पढ़ें: Jammu News: भाजपा नेता हिना शफी भट्ट के सरकारी आवास में चोरी, कई दिनों से खाली था क्वार्टर

सरकार ने देश के साथ किया धोखा: उमर अब्दुल्ला

उन्होंने आगे कहा कि अगर वो बने भी तो साल 2019 के बाद बने। आपने क्या बोला था कि साल 2019 के बाद यहां कोई बंदूक उठाने वाला नहीं होगा। सब खुश होंगे तो ये पांच उग्रवादी बने तो ये क्यों बने। ये आपकी (सरकार की) विफलता को दर्शाता है। ये सरकार की नाकामी को दर्शाता है, ये उनके धोखे को दर्शाता है। आपने न केवल जम्मू कश्मीर के लोगों को धोखा दिया है, बल्कि पूरे मुल्क के साथ धोखा किया है। उन्होंने देश के लोगों के साथ कहा था कि जम्मू कश्मीर में अमन चैन होगा लेकिन नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें: J&K News: राजौरी में मिली आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि की सूचना, सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान शुरू

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।