इंतजार खत्म...मां वैष्णो देवी की पवित्र गुफा के दर्शन के लिए हो जाएं तैयार, मकर संक्रांति पर खुलेंगे प्रवेश द्वार
Mata Vaishno Devi Yatra पवित्र मकर संक्रांति (Makar Sankranti) यानी की 14 जनवरी को मां वैष्णो देवी की स्वर्ण जड़ीत प्राचीन व पवित्र गुफा के द्वार विधिवत पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। जिसका साल भर श्रद्धालु बेसब्री से इंतजार करते हैं। दिव्य आरती पूजारियों के साथ ही प्रकांड पंडितों द्वारा विशेष पूजा अर्चना के साथ की जाएगी।
राकेश शर्मा, कटड़ा। Jammu News: पवित्र मकर संक्रांति (Makar Sankranti) यानी की 14 जनवरी मां वैष्णो देवी की स्वर्ण जड़ीत प्राचीन व पवित्र गुफा के द्वार विधिवत पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। जिसका साल भर श्रद्धालु बेसब्री से इंतजार करते हैं।
विधिवत पूजा-अर्चना के बाद खोले जाएंगे प्राचीन गुफा के द्वार
पवित्र मकर संक्रांति यानी की 14 जनवरी को एक और जहां मां वैष्णो देवी की सुबह आयोजित होने वाली दिव्य आरती पूजारियों के साथ ही प्रकांड पंडितों द्वारा विशेष पूजा अर्चना के साथ की जाएगी।
उसके उपरांत दोपहर को मां वैष्णो देवी के मुख्य पुजारी के साथ ही अन्य पुजारियों तथा पंडितों द्वारा स्वर्ण जड़ीत मां वैष्णो देवी की पवित्र व प्राचीन गुफा की विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी और इसके साथ ही प्राचीन गुफा के द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
सबसे पहले पुजारी करेंगे गुफा में प्रवेश
पूजा अर्चना के उपरांत सर्वप्रथम मां वैष्णो देवी के मुख्य पुजारी अन्य पुजारी तथा पंडितों के साथ श्राइन बोर्ड अधिकारी आदि प्रवेश करेंगे।
देशभर से मां वैष्णो देवी के दर्शनों को आए श्रद्धालुओं को प्राचीन गुफा में प्रवेश का सौभाग्य मिल पाता है कि नहीं यह सब परिस्थितियों पर निर्भर करता है। क्योंकि प्राचीन गुफा के द्वार खोलते समय अगर अत्यधिक भीड़ हुई तो श्रद्धालुओं को फिलहाल इस गुफा के भीतर जाने की श्राइन बोर्ड द्वारा इजाजत नहीं दी जाएगी।
कम हुई भीड़ तो ही गुफा में श्रद्धालुओं को मिलेगा प्रवेश
अगर भीड़ कम हुई तो गुफा प्रांगण में मौजूद सौभाग्यशाली श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा के भीतर जाने की अनुमति दी जा सकती है। जिसको लेकर श्रद्धालु में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पारंपरिक तौर पर हर वर्ष पवित्र मकर संक्रांति पर विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत मां वैष्णो देवी की पवित्र व प्राचीन गुफा के द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।