Jammu: झेलम तवी परियोजना को पूरा करने के लिए एक वर्ष का मिला अतिरिक्त समय, विश्व बैंक से मिला है 1500 करोड़ रुपये
Jhelum Tawi Project विश्व बैंक ने झेलम तवी फ्लड रिकवरी प्रोजेक्ट के पूरा होने की समय सीमा एक वर्ष और बढ़ा दी है। इस परियोजना की समय सीमा को लगातार पांचवीं बार विस्तार दिया गया है। अब यह परियोजना 31 दिसंबर 2024 तक पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि वर्ष 2015 में मंजूर हुई इस परियोजना को 30 जून 2020 को पूरा किया जाना था।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। विश्व बैंक ने झेलम तवी फ्लड रिकवरी प्रोजेक्ट (जेटीएफआरपी) के पूरा होने की समय सीमा एक वर्ष और बढ़ा दी है। इस परियोजना की समय सीमा को लगातार पांचवीं बार विस्तार दिया गया है। अब यह परियोजना 31 दिसंबर, 2024 तक पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है।
परियोजना को 30 जून, 2020 तक होना था पूरा
बता दें कि वर्ष 2015 में मंजूर हुई इस परियोजना को 30 जून, 2020 को पूरा किया जाना था, लेकिन जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व अन्य कारणों से यह समय पर पूरी नहीं हो पाई। विश्व बैंक द्वारा 1500 करोड़ रुपये की वित्त पोषित जेटीएफआरपी को जम्मू कश्मीर में वर्ष 2014 में आई विनाशकारी बाढ़ से बर्बाद हुई बुनियादी ढांचागत सुविधाओं की पुनर्बहाली के लिए 2015 में मंजूर किया गया था।
इरा को दी गई कार्यान्वित करने की जिम्मेदारी
इसे कार्यान्वित करने की जिम्मेदारी इकोनामिक रिकंस्ट्रक्शन एजेंसी (इरा) को दी गई। इरा ने 11 दिसंबर, 2023 को केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अधीनस्थ आर्थिक मामले विभाग (डीईए) को एक पत्र लिखकर जेटीएफआरपी के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के लंबित होने का उल्लेख करते हुए परियोजना में कुछ समय के लिए विस्तार का आग्रह किया था।यह भी पढ़ें: Junior Engineer Civil: जेई भर्ती की अंतिम चयन सूची जारी, इतने पदों के लिए बोर्ड के पास भेजे गए थे आवेदन
डीईए ने इस आग्रह को स्वीकारते हुए विश्व बैंक को संबंधित योजना को एक वर्ष के लिए और विस्तार प्रदान करने के लिए लिखा था। विश्व बैंक ने इस आग्रह को स्वीकार कर लिया है। इरा से संबंधित एक अधिकारी ने कहा कि परियोजना के अधिकांश कार्यों को पूरा किया जा चुका है।