Move to Jagran APP

Jammu Road Accident : पलौड़ा में सवारी आटो पलटा, किशोर की मौत-पांच घायल

प्राथमिक जांच में डाक्टरों ने किशोर अंश कुमार को मृत लाया हुआ घोषित कर दिया। जब कि इस हादसे में घायल अन्य लोगों की हालत खतरे से बाहर है। जानीपुर पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में हादसा आटो की तेज गति के कारण हुआ है।

By Rahul SharmaEdited By: Updated: Tue, 07 Jun 2022 01:06 PM (IST)
Hero Image
पलौड़ा इलाके में एक कारों की वर्कशाप के पास पहुंचा तो सड़क के बीचोबीच पलट गया।
जम्मू, जागरण संवादाता : जानीपुर के पलौड़ा इलाके में यात्रियों को ले जा रहा सवारी आटो सड़क पर पलटा। इस हादसे में आटो में सवार एक किशोर की मौत जबकि पांच यात्री घायल हो गए। सभी यात्री एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे है। हादसे किन कारणों से हुआ जानीपुर पुलिस इसकी जांच कर रही है। थाने में आटो चालक के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या, लापरवाही से वाहन चलाने और दूसरों की जान को खतरे में डालने का मामला दर्ज किया गया है।

यह हादसा सोमवार मंगलवार मध्य रात्रि को जानीपुर से मुट्ठी की ओर जाने वाले पलौड़ा मार्ग पर हुआ। कोट भलवाल इलाके में रहने वाले एक ही परिवार के कुछ सदस्य सवारी आटो नंबर जेके02सीएन-4874 में सवार हो कर जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही उसका आटो पलौड़ा इलाके में एक कारों की वर्कशाप के पास पहुंचा तो सड़क के बीचोबीच पलट गया।

इस हादसे के समय आटो में छह लोग सवार थे। जैसे ही आटो सड़क पर पलटा तो राहगीरों ने आटो में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला शुरू कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आटो सवार 16 वर्षीय किशोर अंश कुमार पुत्र ज्योति कुमार, 12 वर्षीय साहिल कुमार पुत्र पुरुषोत्तम लाल, 19 वर्षीय विशाल कुमार पुत्र ज्योति कुमार, 16 वर्षीय नीतिश कुमार पुत्र पुरुषोत्तम लाल, 32 वर्षीय निर्मला देवी पत्नी पुरुषोत्तम लाल और 37 वर्षीय पुरुषोत्तम लाल पुत्र मुंशी राम सभी निवासी कोट भलवाल को जीएमसी अस्पताल में ले जाया गया।

प्राथमिक जांच में डाक्टरों ने किशोर अंश कुमार को मृत लाया हुआ घोषित कर दिया। जब कि इस हादसे में घायल अन्य लोगों की हालत खतरे से बाहर है। जानीपुर पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में हादसा आटो की तेज गति के कारण हुआ है। रात के समय अति व्यस्त पलौड़ा सड़क खाली थी। उक्त सड़क में तीखी ढलान भी है। जिसके चलते चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।