Ceasefire Violation in Poonch: पाकिस्तान ने पुंछ की कृष्णा घाटी-मनकाेट में सीजफायर का उल्लंघन किया, भारतीय सेना दे रही है मुंहतोड़ जवाब
सोमवार शाम को पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पुंछ जिला के मेंढर स्थित कृष्णा घाटी में गोलाबारी शुरू कर दी है। भारतीय जवान भी पाकिस्तानी सेना की इस नापाक हरकता का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
By Vikas AbrolEdited By: Updated: Mon, 01 Feb 2021 08:53 PM (IST)
जम्मू, जेएनएन। पाकिस्तानी सेना बार-बार मुंह की खाने के बावजूद अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। यही वजह है कि सोमवार शाम को पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पुंछ जिला के मेंढर स्थित कृष्णा घाटी और मनकोट में गोलाबारी शुरू कर दी है। भारतीय जवान भी पाकिस्तानी सेना की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम को पाकिस्तानी सेना ने कृष्णा घाटी और मनकोट में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय ठिकानों पर गोलाबारी करना शुरू कर दी। सीमा पर सतर्क भारतीय जवानों ने भी फौरन हरकत में आते हुए पाकिस्तानी को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। ऐसी भी सूचना मिल रही है कि भारतीय जवानों की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को नुकसान हुआ है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं।इसी बीच मेंढर में एलओसी पर गोलाबारी के कारण जंगल में आग लग गई है। घने जंगलों में आग पाकिस्तान के क्षेत्र से होकर भारतीय सीमा की ओर बढ़ी। फिलहाल आग को फैलने से रोकने के लिए सेना ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर जल्द ही आग पर काबू नहीं पाया गया तो फिर सीमा पर लगाई गई माइन भी इसकी चपेट में आकर फट सकती हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।