Move to Jagran APP

जम्‍मू-कश्‍मीर सीमा पर मिला पाकिस्‍तानी गुब्‍बारा, पुलिस ने शुरू की जांच; पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

Jammu News जम्‍मू-कश्‍मीर सीमा से एक पाकिस्‍तानी गुब्‍बारा बरामद किया गया है। गुब्बारे पर पाकिस्तान एयरलाइन अंकित है। पाकिस्तानी गुब्बारे को देखकर कुछ समय के लिए लोग दहशत में आ गए। इसके बाद जम्मू-कश्मीर के उक्त एरिया के किसानों की ओर से कठुआ पुलिस को इसकी जानकारी दी गई जिस पर कठुआ पुलिस की ओर से मौके पर पहुंचकर गुब्बारे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

By Purshotam SharmaEdited By: Himani SharmaUpdated: Thu, 28 Sep 2023 06:59 PM (IST)
Hero Image
जम्‍मू-कश्‍मीर सीमा पर मिला पाकिस्‍तानी गुब्‍बारा
संवाद सहयोगी, बमियाल: नरोट जैमल सिंह क्षेत्र में पंजाब की सीमा से कुछ दूरी पर जम्मू-कश्मीर की सीमा में एक पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है। गुब्बारे पर पाकिस्तान एयरलाइन अंकित है। यह गुब्बारा पंजाब के गांव नाकिया नारोली से करीब डेढ़ किमी. दूर स्थित जम्मू-कश्मीर की सीमा में गांव खख्याल की हदबस्त में पड़ते किसान गगन सिंह के खेतों में पड़ा हुआ था।

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन के चलते जम्‍मू-दिल्‍ली रेल लाइन बाधित, जालंधर सिंगल लाइन से भेजी गई ट्रेनें; जानें कितनी हुई रद्द

पुलिस ने कब्‍जे में लिया गुब्‍बारा

पाकिस्तानी गुब्बारे को देखकर कुछ समय के लिए लोग दहशत में आ गए। इसके बाद जम्मू-कश्मीर के उक्त एरिया के किसानों की ओर से कठुआ पुलिस को इसकी जानकारी दी गई जिस पर कठुआ पुलिस की ओर से मौके पर पहुंचकर गुब्बारे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले भी कठुआ क्षेत्र के इस एरिया में पाकिस्तानी गुब्बारे बरामद किए जा चुके हैं। जम्मू संभाग का यह क्षेत्र नरोट जयमल सिंह और बमियाल से सटा हुआ है।

यह भी पढ़ें: निज्जर की हत्या के सबूत पेश करे कनाडा सरकार, India-Canada के रिश्तों में खटास पर बोले उमर अब्दुल्ला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।