Move to Jagran APP

Jammu-Kashmir: बर्फबारी नहीं बनेगी ट्रैफिक में खलल, LG सिन्हा ने दी आधुनिक मशीनें; मिनटों में होंगे रास्ते साफ

इस बार ठंड के मौसम में हिमपात के दौरान कश्मीर में सड़क गलियां और बाजार बर्फबारी की वजह से लंबे समय तक बंद नहीं रहेंगे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को लोक कार्य विभाग(सड़क एवं भवन निर्माण) के मैकेनिकल एवं अस्पताल इंजीनियिरंग निदेशालय को बर्फ हटाने में इस्तेमाल होने वाले 170 वाहन सौंपे। इनमें स्नो कटर बैकहो लोडर और लाइट रिकवरी व्हीकल क्रेन शामिल है।

By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Wed, 18 Oct 2023 02:35 AM (IST)
Hero Image
उपराज्यपाल ने सौंपे बर्फ हटाने वाले 170 वाहन

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। इस बार ठंड के मौसम में हिमपात के दौरान कश्मीर में सड़क, गलियां और बाजार बर्फबारी की वजह से लंबे समय तक बंद नहीं रहेंगे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को लोक कार्य विभाग(सड़क एवं भवन निर्माण) के मैकेनिकल एवं अस्पताल इंजीनियिरंग निदेशालय को बर्फ हटाने में इस्तेमाल होने वाले 170 वाहन सौंपे। इनमें स्नो कटर, बैकहो लोडर, लाइट रिकवरी व्हीकल क्रेन, व्हील माउंटेड फ्रंट एंड लोडर, वेरिएबल स्नो प्लो, व्हील और चेन माउंटेड एक्सकेवेटर शामिल हैं।

कश्मीर में सर्दियों के दौरान हिमपात होने पर कई इलाकों में सड़कें बंद हो जाती हैं, क्योंकि बर्फ हटाने वाले उपकरणों उपलब्ध नही होते। इससे आम लोगों को परेशानी होती है। कई बार रोगियों को कंधों पर बैठा कर बर्फ पर पैदल ही अस्पताल पहुंचाना पड़ता है। इसलिए जम्मू कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बर्फ हटाने के लिए विभिन्न उपकरणों को खरीदा है।

उपराज्यपाल ने इन्हें लोक कार्य विभाग के मैकेनिकल एवं अस्पताल इंजीनियिरंग निदेशालय को समर्पित कर दिया। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव शैलेन्द्र कुमार, कश्मीर विश्वविद्यालय की उपकुलपति प्रो.नीलोफर खान, आपदा प्रबंधन, राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण विभाग के सचिव नाजिम जई खान तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।