Move to Jagran APP

Jammu: 'बजरंगी भाईजान' से मिलने की चाहत में पाकिस्तानी युवक ने पार की सरहद, Army ने पूछा तो मिला चौंकाने वाला जवाब

अपने पसंदीदा स्टार का दीवाना हर कोई होता है लेकिन हद तब पार हो जाती है जब कोई बिना सरहद की परवाह किए बिना अपने पसंदीदा अभिनेता से मिलने के लिए आ जाए। ऐसा ही मामला जम्मू के मकवाल सेक्टर से सामने आया है जहां 20 वर्षीय युवक बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) से मिलने के लिए कोहरे का फायदा उठाकर पाकिस्तान से भारत चला आया।

By Dinesh Mahajan Edited By: Deepak SaxenaUpdated: Wed, 17 Jan 2024 10:27 PM (IST)
Hero Image
'बजरंगी भाईजान' से मिलने की चाहत में पाकिस्तानी युवक ने पार की सरहद।
जागरण संवाददाता, जम्मू। पाकिस्तान से जम्मू के मकवाल सेक्टर (अंतरराष्ट्रीय सीमा) से घुसपैठ कर आए पाक नागरिक मोहम्मद साकिब का कहना है कि वह बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का प्रशंसक है और पाकिस्तान से सलमान खान से भेंट करने के लिए आया है। इतना हीं नहीं मोहम्मद साकिब का कहना है कि उसने इंटरनेट मीडिया पर भारत की तरक्की की कहानियां देखी है, जिसके चलते वह जहां आया है और अब वापस पाकिस्तान जाना नहीं चाहता।

बीते मंगलवार को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवानों ने 20 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद साकिब पुत्र मोहम्मद नवाज को गिरफ्तार किया था। मंगलवार देर रात को बीएसएफ ने उसे कानूनी कार्रवाई के लिए सतवारी पुलिस को सौंप दिया था।

साकिब से नहीं बरामद हुआ आपत्तिजनक सामान

बुधवार को एसएसपी जम्मू और एसपी सिटी साउथ, जम्मू ने मोहम्मद साकिब से सतवारी पुलिस में जा कर पूछताछ की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि साकिब से कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है। अलबत्ता वह घुसपैठ कर भारतीय सीमा में क्यों आया है, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Jammu: सेना ने श्रीनगर-चौकीबल हाईवे पर आतंकी मंसूबों को किया नाकाम, IED को किया नष्ट

कोहरे का लाभ उठा कर खड्ड के रास्ते भारतीय सीमा घुसा

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में साकिब ने बताया कि वह बीते मंगलवार सुबह घने कोहरे के बीच तवी नदी में बनी खड्ड से पाकिस्तान की सीमा से घुसपैठ कर मकवाल सेक्टर में पहुंच गया था। जैसे ही वह बीएसएफ की पोस्ट के नजदीक पहुंचा तो बीएसएफ के जवानों ने उसे देख लिया और गिरफ्तार कर लिया था।

गहनता के पूछताछ के लिए जेआईसी भेजा जाएगा

एसएसपी जम्मू विनोद कुमार ने बताया कि भारत में घुसपैठ कर आए पाकिस्तानी नागरिक से गहनता से पूछताछ करने के लिए उसे ज्वाइंट इंटेरोगेशन सेंटर (जेआईसी) में भेजा जाएगा। जेआईसी में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां एक साथ मिलकर उससे पूछताछ करेगी और यह पता लगाएंगी के वह भारतीय सीमा में क्यों घुसा है।

ये भी पढ़ें: Jammu: ईडी ने आतंकी फंडिंग मामले में की बड़ी कार्रवाई, गुर्गों की 5 करोड़ रुपये की संपत्ति की कुर्क

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।