Jammu: पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन ने Gautam Adani से सहायता मिलने के बाद जताया आभार, कहा- 'ऐसा कभी सोचा न था'
जम्मू के पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन (Para cricketer Amir Hussain) ने अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी से वित्तीय सहायता मिलने पर उन्हें धन्यवाद कहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें क्रिकेट के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। साथ ही कभी नहीं सोचा था कि अडानी सर की तरफ से सहायता मिलेगी। 34 वर्षीय दिव्यांग क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन जम्मू-कश्मीर की पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान हैं।
#WATCH | Anantnag (J&K): On getting financial aid from Adani Group Chairperson Gautam Adani, Para Cricketer Amir Hussain Lone says, "I want to thank Gautam Adani, Dr Preeti & Gautam Adani Foundation that they are providing help to me. I had never thought this would happen...I had… pic.twitter.com/LwebgekhGi
— ANI (@ANI) January 29, 2024
गौतम अडानी ने किया था एक्स पर पोस्ट
बता दें कि गौतम अडानी ने वीडियो वायरल होने के बाद एक्स पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि आमिर की यह भावुक कर देने वाली कहानी अद्भुत है! हम आपकी हिम्मत, खेल के प्रति निष्ठा और विपरीत परिस्थिति में भी कभी ना हार मानने वाले जज्बे को प्रणाम करते हैं। @AdaniFoundation आपसे शीघ्र संपर्क कर इस बेमिसाल सफर में आपका हर संभव सहयोग करेगा। आपका संघर्ष, हम सबके लिए प्रेरणा है।आमिर की यह भावुक कर देने वाली कहानी अद्भुत है!
हम आपकी हिम्मत, खेल के प्रति निष्ठा और विपरीत परिस्थिति में भी कभी ना हार मानने वाले जज्बे को प्रणाम करते हैं।@AdaniFoundation आपसे शीघ्र संपर्क कर इस बेमिसाल सफर में आपका हर संभव सहयोग करेगा।
आपका संघर्ष, हम सबके लिए प्रेरणा है। https://t.co/LdOouyimyK
— Gautam Adani (@gautam_adani) January 13, 2024