'BJP ने अलग किया हमारा ध्वज, तिरंगा की जगह लेगा भगवा झंडा'- पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने साधा निशाना
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर हमला बोला। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कोई देश कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो वह अपने ही लोगों के खिलाफ युद्ध नहीं जीत सकता। साथ ही उन्होंने कहा कि BJP ने हमारा ध्वज अलग किया है।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Sat, 07 Jan 2023 03:15 PM (IST)
अनंतनाग, एजेंसी। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर हमला बोला। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कोई देश कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो, वह अपने ही लोगों के खिलाफ युद्ध नहीं जीत सकता। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमारे झंडे को अलग कर दिया और आने वाले समय में जिस राष्ट्रीय ध्वज के लिए कई लोगों ने अपनी जान कुर्बान की है, उसकी जगह भगवा झंडा ले लेगा।
भाजपा पर बरसीं पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती
इससे पहले पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों द्वारा छह नागरिकों के मारे जाने की घटना पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि जब घाटी में निर्दोष लोगों की जान जाती है तो पार्टी को लाभ होता है। पीडीपी प्रमुख ने भाजपा पर केंद्र शासित प्रदेश की स्थिति को बदतर बनाने का भी आरोप लगाया।
कश्मीरियों को खलनायक की तरह पेश करते हैं- महबूबा मुफ्ती
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी को तब फायदा होता है, जब कश्मीर में निर्दोष लोग मारे जाते हैं, क्योंकि वे देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ एक कहानी चलाते हैं और कश्मीरियों को खलनायक की तरह पेश करते हैं। साथ ही मुफ्ती ने पिछले साल 16 दिसंबर को राजौरी में सेना के शिविर के बाहर हुई हत्याओं का हवाला देते हुए जांच की रिपोर्ट मांगी।लद्दाख भी हमारा हिस्सा है- महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि लद्दाख भी हमारा हिस्सा है अगर वहां के लोगों को कुछ राहत मिल सकती है तो अच्छा है। उन्होंने धारा 370 को निरस्त करने के लिए कोई समिति नहीं बनाई, फिर लद्दाख में उच्चाधिकार प्राप्त समिति के गठन का नाटक क्यों किया जा रहा है।Jammu Kashmir: हर घर का होगा डिजिटल नंबर, गूगल मैप दिखाएगा राह, भटकेंगे नहीं अतिथी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।