Jammu News: पहाड़ी क्षेत्र बनी में बारिश और बर्फबारी के बाद लोगों ने ली राहत की सांस, मंदिरों में कर रहे थे पूजा पाठ
पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश न होने के कारण लोगों का खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं किसानों की फसलें सूख रही थी। लेकिन मंगलवार को बनी में बारिश हुई तो वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी देखी गई। इसके बाद लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है। बनी वसहोली सड़क मार्ग को छोड़कर सभी मार्ग खुले हैं।
संवाद सहयोगी, बनी। पहाड़ी क्षेत्र बनी में लगातार बीते महीने से बारिश न होने के कारण लोग बुरी तरह प्रभावित हो रहे थे। यहां तक के पानी से चलने वाली चक्कियां भी बंद होने के कगार पर थीं तो वहीं नदी नाले में पानी सूख रहा था। मंगलवार को 50 हजार की जनसंख्या वाले क्षेत्र में लोग उस समय खुश हुए जब शाम पांच बजे के बाद रिमझिम करती बारिश और ऊंची ऊंची पहाड़ियों पर बर्फ पड़ती देखी गई।
बारिश के लिए मंदिरों में कर रहे थे पूजा पाठ
इससे पहले कई बार लोग मंदिर में भी बारिश की कामना कर रहे थे। जैसी ही बारिश शुरू हुई तो लोग बहुत ही खुश दिखाई दिए, कुछ लोग तो बारिश के बीच ही बिना छतरी के आते जाते देखे गए, देर शाम तक बारिश जारी थी। लेकिन बनी वसहोली सड़क मार्ग को छोड़कर सभी मार्ग खुले हैं।ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में आज से भाजपा का प्रचार तेज, खुलेंगे चुनाव कार्यालय प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना भी रहेंगे मौजूद
इस साल हुई कम बर्फबारी
पहाड़ियों पर बर्फबारी हो रही थी और गांव में रिमझिम करती बारिश हो रही थी। हर साल दिसंबर से लेकर मार्च तक बनी की सारी पहाड़ियां बर्फबारी से ढकी रहती थीं, लेकिन इस साल बर्फबारी न होने कारण पहाड़ों में बर्फ नहीं दिखाई दे रही है।ये भी पढ़ें: Jammu: कठुआ में शेरपुर पुल के पास मिला आईईडी, मौके पर पहुंचे सुरक्षाबल; एएसपी ने कही ये बात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।