जवानों को बचाने के लिए दुश्मन पर टूट पड़ा फैंटम, सीने पर खाई दहशतगर्दों की गोली; सेना ने किया सलाम
अखनूर में नियंत्रण रेखा के पास छिपे आतंकियों को खोजने के दौरान सेना के डॉग स्क्वॉड के फैंटम ने वीरगति पाई। फैंटम आतंकियों पर धावा बोलकर उनकी गोली का शिकार हो गया। फैंटम के बलिदान से सेना के जवानों को आतंकियों के छिपने की जगह का पता चला और उन्होंने तीनों आतंकियों को मार गिराया। फैंटम के साहस और समर्पण को सेना ने सलाम किया है।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। सेना के डॉग स्क्वॉड के फैंटम ने मुठभेड़ के दौरान छिपे आतंकियों पर धावा बोलकर वीरगति पाई। वीरता के पर्याय फैंटम ने सोमवार को जम्मू जिले के सीमांत अखनूर में नियंत्रण रेखा के निकट खौड़ के बट्टल में छिपे आतंकियों को तलाशने में अहम भूमिका निभाई। आतंकी सोमवार सुबह सेना के वाहन पर हमला करने के बाद क्षेत्र में छिप गए थे। इस दौरान छेड़े गए तलाशी अभियान के दौरान फैंटम ने दुश्मन के सामने जाकर असाधारण वीरता दिखाई।
मारे गए तीनों आतंकी
सेना के प्रशिक्षित कुत्ते फैंटम को अपनी तरफ आता देखकर आतंकियों ने गोलीबारी कर उसे निशाना बनाया। आतंकियों की गोलीबारी में मिले जख्मों का ताव न सहते हुए फैंटम ने वीरगति पाई। फैंटम पर दागी गई गोलियों से सैनिकों को आतंकियों के छिपने की जगह का अंदाजा हो गया। ऐसे में सटीक कार्रवाई करते सेना के जवानों ने तीनों आतंकी को मार गिराया।
'फैंटम के समर्पण को भुलाया नहीं जाएगा'
अगर फैंटम आतंकियों को तलाश न लेता तो वे नुकसान पहुंचा सकते थे। ऐसे में सेना ने सोमवार को अपने सच्चे नायक फैंटम के सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया है। सेना की 16 कोर ने सोमवार शाम को एक्स पर लिखा कि फैंटम के साहस, निष्ठा व समर्पण को कभी नहीं भुलाया जाएगा। आतंकवाद विरोधी इस अभियान के दौरान आतंकवादी को मार गिराने के साथ भारी मात्रा में गोला, बारूद बरामद हुआ है।तलाशी के लिए सेना ने उतारा था टैंक
अखनूर आतंकी हमले में शामिल तीनों आतंकियों को सेना के जवानों ने मार गिराया है। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच 27 घंटे तक मुठभेड़ चली। अधिकारियों ने कहा कि तीसरे आतंकवादी के मारे जाने से पहले एक घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही।आतंकियों की तलाश में सेना ने खड्ड में टैंक (इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल) भी उतारा, ताकि उसपर आतंकियों की गोली का कोई असर न हो। रात तक सुरक्षा बलों ने मंदिर के आसपास के इलाके को घेरा हुआ है और किसी को भी वहां आने-जाने की अनुमति नहीं है।
यह भी पढे़ं- Terror Attack: सेना ने किया आतंकियों का सफाया, अखनूर हमले में शामिल तीनों दहशतगर्द ढेर; 27 घंटे तक चली मुठभेड़
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।