Move to Jagran APP

Jammu: आईआईएमसी के छात्रों को गुलाम अब्बास ने किया संबोधित, कहा- पीआईबी सरकार, पत्रकारों और जनता के बीच का पुल

केंद्रीय संचार ब्यूरो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के संयुक्त निदेशक गुलाम अब्बास ने कहा कि प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) सरकार पत्रकारों और जनता के बीच का पुल है। यह प्रतिदिन कई स्थानीय भाषाओं में प्रेस विज्ञप्ति जारी करता है और सरकारी कार्यक्रमों के बारे में लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिए कार्य करता है। यह जमीनी स्तर के पत्रकारों के लिए कार्यशालाओं का आयोजन भी करता है।

By Jagran NewsEdited By: Jeet KumarUpdated: Fri, 15 Sep 2023 10:36 PM (IST)
Hero Image
आईआईएमसी के नए बैच के छात्रों को दिग्गजों ने किया संबोधित
जम्मू, जागरण संवाददाता: जम्मू में भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के नए बैच का शुभारंभ हो गया है। इस मौके पर वहां मोजूद छात्रों को केंद्रीय संचार ब्यूरो, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के संयुक्त निदेशक गुलाम अब्बास शुक्रवार को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पीआईबी एक राज्य से दूसरे राज्य तक में विकास से जुड़े कार्यों को लेकर संबंधित विचारों के आदान-प्रदान के लिए काम करता है। यह जमीनी स्तर के पत्रकारों के लिए कार्यशालाओं का आयोजन भी करता है।

प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) सरकार, पत्रकारों और जनता के बीच का पुल है। यह प्रतिदिन कई स्थानीय भाषाओं में प्रेस विज्ञप्ति जारी करता है और सरकारी कार्यक्रमों के बारे में लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिए कार्य करता है।

आल इंडिया रेडियो का अनुशासन अद्भुत

सत्रारंभ कार्यक्रम में आकाशवाणी के पूर्व स्टेशन निदेशक शमिंदर कुमार ने कहा कि ऑल इंडिया रेडियो या आकाशवाणी का अनुशासन अद्भुत है और पत्रकारिता के विद्यार्थियों के रूप में प्रत्येक छात्र को समय के मूल्य को समझना चाहिए। आकाशवाणी ने स्थानीय भाषा में कई कार्यक्रम तैयार करता है। इसके कार्यक्रम किसानों के लिए बहुत उपयोगी होते हैं।

यह भी पढ़ें- जम्‍मू और क्‍लस्‍टर विव‍ि में PG दाखिला प्रक्रिया, Academy Session जल्‍द होगा शुरू; यह है एडमिशन की अंतिम तिथि

केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) जम्मू एवं कश्मीर एवं लद्दाख की उप निदेशक आयुषी पुरी ने पीएसयू, सरकारी अधिकारियों और सोशल मीडिया के साथ 360-डिग्री संचार प्रक्रिया किस तरह केंद्रीय संचार ब्यूरो करता है, इसका जानकारी साझा की।

कार्यक्रम में ये भी रहे मौजूद

आईआईएमसी के क्षेत्रीय निदेशक प्रोफेसर अनिल सौमित्र ने सत्रारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता की और संचालन सह-प्राध्यापक डॉ. दिलीप कुमार ने किया। इस मौके पर तीनों पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों ने प्रश्नों के जरिये अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।