Jammu News: SSB कर्मी के घर से चोरी, पिस्तौल... 20 कारतूस व कार ले उड़े चोर, पुलिस में शिकायत दर्ज
शहर के छन्नी रामा इलाके में रहने वाले सशस्त्र सीमा बल (SSB) में तैनात एक कर्मी के घर से चोरी का मामला सामने आया है। उनके घर से चोरों ने लाइसेंसी पिस्तौल 20 कारतूस सरकारी पहचान पत्र कुछ अन्य अहम दस्तावेज व कार चुरा कर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने कहा कि प्राथमिक जांच में किसी जान-पहचान के व्यक्ति की भूमिका नजर आ रही है।
By Dinesh MahajanEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Mon, 27 Nov 2023 02:51 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जम्मू। Stolen On SSB Employee House In Jammu: शहर के छन्नी रामा इलाके में रहने वाले सशस्त्र सीमा बल (SSB) में तैनात एक कर्मी के घर से चोरों ने उसकी लाइसेंसी पिस्तौल, 20 कारतूस, सरकारी पहचान पत्र, कुछ अन्य अहम दस्तावेज व कार चुरा ली और सभी सामान लेकर फरार हो गए।
हालांकि नरवाल पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में वारदात में किसी जान-पहचान के व्यक्ति की भूमिका सामने आ रही है।
सीसीटीवी कैमरे से मिला अहम सुराग
पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी की फुटेज से अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस के अनुसार राजौरी जिले के कोटरंका निवासी मोहम्मद कबीर इन दिनों जम्मू शहर के छन्नी रामा इलाके की फ्रेंड्स कॉलोनी में रहते हैं।ये भी पढ़ें- डोडा में लोड कैरियर 250 फीट गहरी खाई में गिरी, दो की मौत... एक घायल
उन्होंने नरवाल पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि शनिवार रात उनके घर से किसी ने उसकी लाइसेंसी पिस्तौल, 20 कारतूस, सरकारी पहचान पत्र, कुछ अन्य अहम दस्तावेज और कार चुरा लिया।