Parliament Attack: PM मोदी और जम्मू-कश्मीर के LG समेत अन्य नेताओं ने 2001 के संसद हमले के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि
Parliament Attack 2001 जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को 2001 में आज ही के दिन संसद पर हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले पीएम मोदी अमित शाह और जेपी नड्डा समेत अन्य नेताओं ने भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किए। बता दें 22 साल पहले आज ही के दिन पांच भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने संसद परिसर पर हमला किया था।
आतंकवादी हमले में 9 लोगों की गई थी जान
उपराज्यपाल सिन्हा ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
यह भी पढ़ें: Jammu News: बढ़ती गई तिरंगे की शान, मिट गए 370 के निशान; सुप्रीम कोर्ट ने भी केंद्र सरकार के निर्णय पर लगा दी मुहरTributes to the martyrs who sacrificed their lives during the 2001 Parliament attack. The nation will always remain indebted to their exemplary courage, valour and supreme sacrifice.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) December 13, 2023
पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि
Today, we remember and pay heartfelt tributes to the brave security personnel martyred in the Parliament attack in 2001. Their courage and sacrifice in the face of danger will forever be etched in our nation's memory. pic.twitter.com/RjoTdJVuaN
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2023
यह भी पढ़ें: Jammu News: उपराज्यपाल ने जम्मू में जनरल जोरावर सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण, बलिदान दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किएआज, हम 2001 में संसद हमले में शहीद हुए बहादुर सुरक्षाकर्मियों को याद करते हैं और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। खतरे के सामने उनका साहस और बलिदान हमारे देश की स्मृति में हमेशा अंकित रहेगा।