PM मोदी की कल जम्मू में विशाल रैली, तीस हजार पांच सौ करोड़ रुपये की देंगे सौगात; सुरक्षा सख्त-देश को मिलेंगे तीन नए IIM
लोकसभा चुनाव होने में दो-तीन महीनों का ही समय बचा हुआ है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार को जम्मू में विशाल रैली है। इसे चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। पीएम की रैली को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। जिसके बाद रैली वाली जगह को वॉटर प्रूफ किया गया है।
पीटीआई, जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार को जम्मू यात्रा (PM Modi Jammu visit) के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और यातायात सलाह जारी की गई है। सुरक्षा अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मोदी 20 फरवरी को अपनी यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी के मध्य में स्थित मौलाना आजाद स्टेडियम में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने वाले हैं।
प्रधानमंत्री 30,500 करोड़ रुपये की देंगे सौगात
अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री 30,500 करोड़ रुपये की शिक्षा, रेलवे, विमानन और सड़क क्षेत्रों सहित कई विकास परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। पीएमओ द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक वह जम्मू-कश्मीर के लगभग 1,500 नए भर्ती हुए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित करेंगे और 'विकसित भारत, विकसित जम्मू' कार्यक्रम के हिस्से के रूप में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे।
मंदिरों के शहर की यात्रा के लिए पूरे जम्मू में सुरक्षा सख्त
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री की मंदिरों के शहर की यात्रा के लिए पूरे जम्मू में एक बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बढ़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था का मुख्य फोकस उनकी सार्वजनिक बैठक स्थल और आसपास के इलाकों पर है।उन्होंने यह भी कहा कि सीमाओं पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जबकि सीमा और राजमार्ग ग्रिड को और मजबूत किया गया है और अधिकारियों से विध्वंसक तत्वों को दूर रखने के लिए गश्त और वाहनों की जांच तेज करने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें: Jammu News: उरी में पाकिस्तान सीमा से सटे एलओसी पर पर्यटकों के मन में घर कर रहा ‘इंडिया प्वाइंट’, जानें ये क्या?
आतंकवादियों और राष्ट्र-विरोधी तत्वों पर विशेष नजर
17 फरवरी को जम्मू के जिला मजिस्ट्रेट सचिन कुमार वैश्य ने आतंकवादियों और राष्ट्र-विरोधी तत्वों द्वारा संभावित गतिविधियों का मुकाबला करने के लिए एहतियाती उपाय के रूप में ड्रोन, पैराग्लाइडर और रिमोट नियंत्रित माइक्रो-लाइट विमानों के उपयोग पर अस्थायी प्रतिबंध की घोषणा की। संभावित सुरक्षा खतरों को उजागर करने वाली खुफिया रिपोर्टों का जवाब देते हुए आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत आदेश जारी किया गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।