PM Modi Jammu Visit: साढ़े तीस हजार करोड़ रुपये की दी सौगात, प्रधानमंत्री मोदी की जम्मू रैली की पांच बड़ी बातें
पीएम मोदी ने जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम (PM Modi Jammu Visit) में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री को सुनने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। उन्होंने जम्मू कश्मीर के दोनों पूर्व मुख्यमंत्री (फारूख अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती) पर जुवानी हमला बोला। जम्मू कश्मीर के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को बताया। लाभामर्थियों से बातचीत भी की।
जागरण संवाददाता, जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में विशाल रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग भी पहुंचे। प्रधानमंत्री ने साढ़े तीस हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं को जम्मू कश्मीर के लोगों को समर्पित किया।
महिलाओं को मिले अधिकार
प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विकास का लाभ महिलाओं को भरपूर मिला है। पक्के घर महिलाओं के नाम हैं। महिलाओं के पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। इस दौरान अनुच्छेद 370 का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसके हटने के बाद महिलाओं को कई कानूनी अधिकार मिले हैं। जो पहले नहीं थे। भविष्य में हमारी बहनों को ड्रोन पायलट बनाया जाएगा।
शिक्षा में हुआ मूलभूत सुधार
प्रधानमंत्री ने शिक्षा को लेकर कहा कि बीते 10 साल में देश में रिकॉर्ड संख्या में स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज का निर्माण हुआ है। एक वो दिन भी थे, जब जम्मू-कश्मीर से सिर्फ निराशा की खबरें आती थीं। बम, बंदूक, अपहरण, अलगाव जैसी ही बातें होती थीं। नया भारत अपनी वर्तमान पीढ़ी को आधुनिक शिक्षा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा खर्च कर रहा है।रोजगार को लेकर कही ये बात
पीएम मोदी ने कहा कि आज सैकड़ों युवाओं को सरकारी नियुक्ति पत्र सौंपे गए। मैं सभी युवाओं को शुभकमानाएं देता हूं। जम्मू-कश्मीर दशकों से तक परिवारवासद की राजनीति का शिकार रहा।यह भी पढ़ें: 'हमें इसकी जरूरत थी, यह एक बड़ा कदम है' घाटी में इलेक्ट्रिक ट्रेन के उद्घाटन पर बोले अब्दुल्ला- PM मोदी का जताया आभार
विपक्ष पर किया प्रहार
पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर के दोनों पूर्व मुख्यमंत्री पर हमला बोला। उन्होंने इस दौरान कहा कि परिवारवाद की राजनीति करने वालों ने हमेशा अपना स्वार्थ देखा है। आपके हितों की चिंता नहीं की है। परिवावाद का नुकसान युवा उठाते हैं, नौजवान बेटे-बेटियां उठाती हैं। जो सरकारें केवल एक परिवार को आगे बढ़ाने में जुटी रहती हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।