पीएम मोदी आज कटड़ा इंटर मॉडल स्टेशन का करेंगे शिलान्यास, 554 Railway Stations का होगा कायाकल्प
पीएम मोदी सोमवार को कटड़ा रेलवे स्टेशन ( Katra Inter Model Station) समेत पूरे देश में लगभग 554 रेलवे स्टेशनों में हुए पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे। इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा 1500 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास का भी उद्घटन करेंगे।बता दें प्रधानमंत्री वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये सुबह 11 बजे करेंगे। भविष्य में यहां पर मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) सोमवार को कटड़ा रेलवे स्टेशन समेत पूरे देश में 554 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा 1500 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास का भी शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं का लागत 41 हजार करोड़ रुपये है।
इनका कायाकल्प अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया जा रहा है। कटड़ा में इंटर माडल स्टेशन बनेगा। प्रधानमंत्री इसका नींव पत्थर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये सुबह 11 बजे करेंगे। यहां एक ही छत के नीचे ट्रेन, बसें और हवाई सेवाएं मिलेंगी। सिटी सेंटर के रूप में विकसित होने वाले इस स्टेशन का पुनर्विकास आधुनिक तरीके से किया जाएगा।
इसमें रूफ प्लाजा होगा और शापिंग जोन जहां मनचाही खरीदारी कर सकेंगे। इस इस परियोजना के तहत फूड कोर्ट और बच्चों के खेलने जैसी सुविधाओं का क्षेत्र भी विकसित किए जाएंगे। यहां मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही यह स्टेशन सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों का केंद्र भी बनेगा।
यह भी पढ़ें: Jammu News: कुलगाम में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार के साथ चार आरोपी गिरफ्तार
प्रधानमंत्री जम्मू कश्मीर में एक रोड ओवरब्रिज का भी नींव पत्थर रखेंगे। इसके बनने से सड़क एवं रेल यातायात निर्बाध रूप से सुगम हो सकेगा। इस सुविधा से स्थानीय लोगों को रेल लाइन के दोनों तरफ आने जाने में सुरक्षित सुविधा मिलेगी। इससे यातायात में लगने वाले समय में भी कमी आएगी।
यह भी पढ़ें: इस सीट से जब जितेंद्र सिंह कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद को हरा कर बने थे PM मोदी की नजर में असली हीरो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।